Salman khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के एक पॉडकास्ट शो 'डंब बिरयानी' में बतौर गेस्ट शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अरहान और उनके दोस्तों के साथ रिलेशनशिप, करियर और जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
सलमान खान ने अरहान को ब्रेकअप से उबरने के बारे में सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिश्ते के टूटने के बाद जल्दी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अनुभव की तुलना बैंडेज निकालने से की जा सकती है, जिसे धीरे-धीरे नहीं बल्कि झटके से निकालना चाहिए। उन्होंने अरहान को यह भी सलाह दी कि अपने गलतियों के लिए हमेशा माफी मांगनी चाहिए और 'धन्यवाद' और 'सॉरी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल खुलकर करना चाहिए।
युवाओं को रिश्तों से करियर तक के लिए दी टिप्स
अपने करियर के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए फोकस बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए और जहां सम्मान नहीं है, वहां नहीं बैठना चाहिए।
विश्वासघातियों को जिंदगी से मिटा देना चाहिए- सलमान
सलमान खान ने विश्वासघात के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से तुरंत दूर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे किसी रिश्ते में कितना भी समय बिताया हो, अगर आपको लगे कि आपके साथ धोखा हो रहा है, तो तुरंत उस रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी से मिटा देना चाहिए और ऐसे व्यवहार करना चाहिए जैसे कि यह बात छह महीने पहले हुई हो, ताकि दर्द कम हो सके।
सलमान खान ने अपने इस पॉडकास्ट में कई और मुद्दों पर भी बात की, जो उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प रहे। उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभव भी साझा किए, जो अरहान और उनके दोस्तों के लिए काफी प्रेरणादायक रहे।