Logo
Pooja Hegde Elegant Look : अदाकारा पूजा हेगड़े ने फिल्म 'देवा' के प्रमोशन के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए। देखिए खूबसूरत तस्वीरें...

Pooja Hegde Elegant Look : अदाकारा पूजा हेगड़े ने फिल्म 'देवा' के प्रमोशन के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए। यह ड्रेस इतनी खूबसूरत है कि, अब यह युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है। क्योंकि इस खास लुक में पूजा हेगड़े तो हॉट नजर आ रही हैं। इस ड्रेस की स्ट्रैप्स ने उन्हें खूबसूरत लुक दिया है। पूजा ने अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए फिंगर रिंग्स और सफेद रंग की बेहद सुंदर इयररिंग्स को चुना। इन एक्सेसरीज ने उनके लुक को चमक दी। 

पूजा ने चमकदार मेकअप किया था 

पूजा हेगड़े ने अपने मेकअप को  नेचुरल रखा था। उनके गालों पर हल्की चमक देखने को मिल रही थी। वहीं, न्यूड पिंक लिपस्टिक ने उनके लुक में एक सॉफ्ट और रोमांटिक टच जोड़ दिया। सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली चीज थी, उनका आईलाइनर और काजल, यह आई-मेकअप न केवल उनके लुक को खास बना रहा था, बल्कि उनकी आंखों को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा था।  

Pooja Hegde
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का बोल्ड लुक 

इसे भी पढ़े : Naomika Saran Black top Look : किसकी बेटी हैं नायोमिका सरन? पोती के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दीं डिंपल कपाड़िया

पूजा का स्टाइलिश और एलिगेंट लुक

पूजा हेगड़े का यह लुक इस बात का सबूत है कि कैसे सादगी और स्टाइल का सही तालमेल एक परफेक्ट आउटफिट तैयार कर सकता है। उनकी आइवरी ड्रेस से लेकर उनकी मिनिमलिस्ट एक्सेसरीज और मेकअप तक, हर चीज एकदम परफेक्ट थी। उनके स्टाइल से यह भी समझा जा सकता है कि सही मात्रा में एक्सेसरीज और संतुलित मेकअप से किसी भी लुक को ग्लैमरस बनाया जा सकता है।

पूजा हेगड़े के इस लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को चौंका दिया। उनके इस लुक से हमें सादगी के साथ बोल्डनेस को कैसे कैरी किया जाता है, यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अगर अगली बार जब आपको किसी खास मौके पर खुद को स्टाइलिश और एलिगेंट दिखाना चाहती हैं, तो पूजा हेगड़े के इस लुक को अपना बना सकती हैं। 

5379487