Logo
IIFA 2025: मशहूर अवॉर्ड शो आईफा 2025 का आयोजन इस बार राजस्थान के जयपुर में होगा। इसके लिए मुंबई में प्री-इवेंट रखा गया जिसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शामिल हुईं।

IIFA Awards 2025: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी आईफा (IIFA) के 25वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। इस साल आईफा राजस्थान के जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का आगाज 8 मार्च से होगा और मेन अवॉर्ड सेरेमनी 9 मार्च को होगी।

इस बार आईफा 2025 को 'भूल भुलैया 3' अभिनेता कार्तिक आर्यन होस्ट करने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब कार्तिक आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट करेंगे। उनके साथ करण जौहर बतौर को-होस्ट देखा जाएगा। शुक्रवार को मुंबई में IIFA 2025 के लिए प्री-इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेता कार्तिक आर्यन और राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। इवेंट में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी नजर आईं।

undefined
IIFA 2025 pre-Event

शाहरुख ब्लैक सूट आउटफिट में जेंटलमेन लग रहे थे, तो वहीं कार्तिक आर्यन को नेवी ब्लू कलर के सूट में खूब तारीफें बटोरीं। आईफा के इस प्रेस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को होसिटंग की कुछ टिप्स भी दीं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें किंग खान कार्तिक को राजस्थानी भाषा में होस्टिंग के गुर सिखा रहे हैं। शाहरुख राजस्थानी में  'पधारो म्हारे देस, राजस्थान, 'पधारा म्हारे IIFA' और खम्मा घणी बोलते नजर आ रहे हैं। जिसे बाद में कार्तिक भी रिपीट करते हैं।

दोनों स्टार्स की ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफई ट्रेंड कर रही है। इस वीडियो को आईफा ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस इवेंट में राजस्थान की विरासत के प्रतिनिधित्व के आशय से राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शामिल हुई थीं जहां उन्होंने सेलेब्स के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। 


 

5379487