Sky Force Public Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में अक्षय एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में हैं। 'स्काई फोर्स' से वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी 1965 के इंडिया-पाक हवाई युद्ध पर आधारित है जो भारत की पहली एयर स्ट्राइक थी। फिल्म आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। इसके ट्रेलर में हाई डोज एक्शन और वीएफएक्स का भरमार देखने को मिला था। अक्षय भी पायलट की भूमिका में सबको मात दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sky Force: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के साथ देखी 'स्काई फोर्स', स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए एयरफोर्स ऑफिसर

कैसी लगी लोगों को स्काई फोर्स
वैसे तो लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई हैं। लेकिन इस साल दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। स्काई फोर्स के ट्रेलर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने स्काई फोर्स का रिव्यू देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियंस के रिएक्शंस आ रहे हैं। किसी को फिल्म में अक्षय की एक्टिंग पसंद आ रही है तो किसी ने वीर की परफॉर्मेंस की तारीफ की। फिल्म देखकर लोगों का क्या कहना है, आइए जानते हैं।