Sky Force Public Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में अक्षय एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में हैं। 'स्काई फोर्स' से वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी 1965 के इंडिया-पाक हवाई युद्ध पर आधारित है जो भारत की पहली एयर स्ट्राइक थी। फिल्म आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। इसके ट्रेलर में हाई डोज एक्शन और वीएफएक्स का भरमार देखने को मिला था। अक्षय भी पायलट की भूमिका में सबको मात दे रहे हैं।
कैसी लगी लोगों को स्काई फोर्स
वैसे तो लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई हैं। लेकिन इस साल दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। स्काई फोर्स के ट्रेलर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने स्काई फोर्स का रिव्यू देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियंस के रिएक्शंस आ रहे हैं। किसी को फिल्म में अक्षय की एक्टिंग पसंद आ रही है तो किसी ने वीर की परफॉर्मेंस की तारीफ की। फिल्म देखकर लोगों का क्या कहना है, आइए जानते हैं।
First show of the morning FDFS only for @akshaykumar ....🎟️
— Akshay Kamble (@AkshayK66719595) January 24, 2025
Akshay's entry looks quite amazing.........#SkyForce #AkshayKumar pic.twitter.com/udwV299A7N
No Dialogue bazi,no showoff
— K̷h̷i̷l̷a̷d̷i̷ ̷M̷u̷k̷e̷s̷h̷ (@punctual143) January 24, 2025
No item song, No intimate scenes
Just Simple and Pure cinema 🎥#SkyForce
#SkyForceReview ⭐⭐⭐⭐ @akshaykumar in Uniform U r always ❤️🔥😍 #VeerPahariya #SkyForceInCinemasNow pic.twitter.com/YWZNgbwlDU
#SkyForce 1st half done
— KABIR (@iAshuHr) January 24, 2025
Just watched the first half of Skyforce… not feeling it so far. Weak plot, slow pace, vfx really bad.. #SkyForceReview pic.twitter.com/WbaYp0HnY7
All praise flying high with stellar reviews ⭐
— Aemmy__# (@K72664Kumawat) January 23, 2025
Don't miss the movie Republic Day
Watch weekend. #SkyForce #Applauseforskyforce pic.twitter.com/bR0VktlqEg