Neha Dhupia Ethnic Look : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वे एक बेहद खूबसूरत ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं। इस लहंगे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में नेहा का ग्लैमरस अंदाज और लहंगे की अनोखी कारीगरी दोनों ही चर्चा का बने हुए हैं।
बता दें, नेहा का ब्लैक लहंगा खास मिरर वर्क और रंगीन धागों की शानदार एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था। लहंगे पर बने डिजाइन और उसमें इस्तेमाल किए गए चमकीले शीशे ने इसे और भी आकर्षक बना दिया। रंगीन धागों से की गई कढ़ाई ने लहंगे में एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच जोड़ दिया है। इस लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक ब्लाउज पहना था, जिसमें भी मिरर वर्क का बारीकी से इस्तेमाल किया गया था। दुपट्टे की बात करें तो इस पर हल्के मिरर वर्क और एम्ब्रॉयडरी के डिजाइन ने पूरे लुक अलग बना रहा था।
इसे भी पढ़े : Ananya Pandey Saree Look : एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी अदाओं से बनाया दिवाना, ब्लैक और गोल्डन साड़ी में बिखेरा जलवा
नेहा ने ज्वेलरी कैसी पहनी थी
नेहा धूपिया ने इस लहंगे के साथ अपने लुक को बेहद सिंपल रखा। उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी चुनी, जिसमें कानों में झुमके और बिंदी शामिल थी। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड टोन मेकअप और स्मोकी आईज से अपने लुक को कंप्लीट किया। बालों को उन्होंने बीच पार्टिंग के साथ पूरी तरह से पीछे की तरफ बांध लिया था।
फैंस ने नेहा धूपिका की तारीफ
नेहा की इन तस्वीरों ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। तस्वीरें साझा करने के कुछ ही घंटों में उन्हें हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले। फैंस ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल की जमकर तारीफ की। कुछ ने इस लहंगे को उनके अब तक के सबसे बेहतरीन आउटफिट्स बताया। नेहा धूपिया का यह ब्लैक लहंगा और इसमें मिरर वर्क के साथ रंगीन एम्ब्रॉयडरी की कारीगरी इसे खास बनाती है। नेहा का यह लुक हर उस महिला के लिए बेहतरीन है, जो अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में थोड़ा सा मॉडर्न टच चाहती हैं।