Logo
YRKKH Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त दर्शकों को एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अगले एपिसोड में देखेंगे कि अभिरा-अरमान की कोर्ट में जबरदस्त टक्कर होती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 January Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त दर्शकों को एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अबीर के एक्सीडेंट के बाद दोनों परिवार के बीच एक नया तमाशा शुरू हो गया है। आज के सीरियल की कहानी पोद्दार खानदान से शुरू होती है, जहां अरमान सभी को बताता है कि अभिरा विद्या के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएगी।

वहीं, अबीर के प्यार में पागल कियारा उससे मिलने के लिए डिलीवरी बॉय बनकर गोएनका हाउस जाती है, जहां वह सुन लेती है कि अभिरा विद्या के खिलाफ केस करेगी। इसको जानकर पूरा पोद्दार परिवार हैरान हो जाता है और अरमान को गहरा झटका लगता है। 

ये भी पढ़ेः- YRKKH Twist: विद्या के सच का पर्दाफाश! अबीर के गुनहगार को जेल भेजेगी अभिरा? जानें अरमान किसका देगा साथ

अभिरा को सलाह देगी स्वर्णा 
इस बीच, स्वर्णा अभिरा को सलाह देती है कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले अरमान से बात जरूर करें, क्योंकि इसका असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ सकता है। इसपर अभिरा कहती है कि वह बिना सोचे समझे कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेगी। वहीं आने वाले एपिसोड्स में, अभिरा को अपने भाई अबीर की डायरी मिलती और वह उसे पढ़ने लगती है। इस डायरी में अबीर ने अपने बचपन के दर्दनाक एक्सपीरियंस का जिक्र किया है। जिसे पढ़कर अभिरा काफी इमोशनल हो जाती है। 

अभिरा को खूब सुनाएगा अरमान 
कियारा की बात सुनने के बाद अरमान अभिरा को खरी-खोटी सुनाता है और कहता है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए। अरमान का कहना है कि अभिरा सच्चे प्यार में विश्वास नहीं करती। कहानी में और भी तकरार देखने को मिलेगा, जब अरमान अभिरा से गुस्से में आकर कहेगा कि उसका भाई उनके रिश्ते से ऊपर हो गया है। वहीं, पोद्दार निवास में भी रोहित और रुही के बीच भी अबीर के एक्सीडेंट के कारण बड़ा झगड़ा होगा और वह घर छोड़कर जानें लगेगी लेकिन दादी-सा की शर्त आगे वह बेचारी झुक जाती है। 

अभीर के लिए पिघला चारु का दिल 
इस बीच चारु भी अबीर से मिलने गोयनका हाउस जाती है और वह अबीर पर धोखाधड़ी का केस करने से मना कर देती है, क्योंकि उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। इसपर अबीर कहता है कि चलो आखिर मेरे एक्सीडेंट का कुछ तो फायदा हुआ। उन्होंने सोचा होगा कि बेचारा लाचार है क्या उससे लड़ना। तभी चारु अबीर को कहती है कि कुछ भी नॉर्मल नहीं है इसलिए सच्चाई को अपनाओ।  

ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अबीर के एक्सीडेंट से अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा नया मोड़, क्या विद्या छुपा पाएगी सच?

अभिरा-अरमान के बीच कोर्ट में होगी तकरार
आगे आने वाले एपिसोड्स में अभिरा अभीर का केस लड़ेगी और अरमान विद्या का। वहीं, पूरा पोद्दार परिवार कोर्ट में झूठ बोलने का प्लान बनाता है की विद्या उस समय कार में नहीं थी वह तो अपने परिवार के साथ थी, तो भला वह कैसे एक्सीडेंट कर सकती है। इस बात को रुही अभिरा को बता देती है और कहती है कि तुम भी इनके झूठ का जवाब झूठ से देने के लिए तैयार रहना है। दोनों का आमना-सामना अब कोर्ट में होगा, लेकिन इस विवाद के बाद अरमान और अभिरा के बीच की दूरियाँ बढ़ती ही जाएंगी। 

5379487