India Got Latent Controversy: यूट्यूबर-पॉकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार (18 फरवरी) को सुनवाई हुई जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा 'जो शब्द आपने चुने हैं, उससे मां-बाप शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी। पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगी। आपका विकृत मन है। आप और आपके गुर्गे घटिया मानसिकता के स्तर को पार कर चुके हैं। हमारे पास एक न्यायिक प्रणाली है, जो कानून के शासन से बंधी है।'
The words you have chosen, parents will be ashamed, sisters will be ashamed. The entire society will feel ashamed. The pervert mind. These are the levels of depravity you and your henchmen have gone. We have a judicial system, bound by the rule of law. If there are threats, the… https://t.co/mmGTidI0sx
— ANI (@ANI) February 18, 2025
हाल ही में 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर देशभर में अल्लाहबादिया पर एफआईआर दर्ज हुई थी जिसको लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को डांट लगाते हुए कहा, "इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि कोई सोचता है कि वह इतना लोकप्रिय हो गया है और किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है, क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या दुनिया में कोई है जो इस भाषा को पसंद करेगा? उनके दिमाग में बहुत गंदगी भरी है जो उन्होंने उगला है।"
Supreme Court says such behaviour has to be condemned.
— ANI (@ANI) February 18, 2025
Just because somebody thinks he has become so popular and can speak any kind of words, can he take the entire society for granted? Is there anyone on earth who will like this language? There is something very dirty in his…
रणवीर अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत
हालांकि कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है और उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों। कोर्ट ने रणवीर का पासपोर्ट जब्त करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी। अब रणवीर अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ पाएंगे।
Supreme Court says no further FIR shall be registered against him on the basis of episode aired on show India's Got Latent. Supreme Court asks him to deposit his passport with police, and he can’t leave the country without permission from the court.
— ANI (@ANI) February 18, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर को क्लब करने की मांग वाली रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर नोटिस भी जारी किया है और महाराष्ट्र, असम और जयपुर में दर्ज उनके खिलाफ एफआईआर पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके तहत जांच में शामिल होने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी खतरे की स्थिति में रणवीर 'जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा' के लिए महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
Supreme Court also issued notices on his plea seeking clubbing of FIRs and put an interim stay on arrest on FIRs registered in Maharashtra, Assam and Jaipur subject to his joining investigation.
— ANI (@ANI) February 18, 2025
He shall be at liberty to approach local police of Maharashtra and Assam for…
जयपुर दर्ज हुई आरोपियों के खिलाफ FIR
'इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर अश्लील जोक्स मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ जयपुर में भी केस दर्ज किया गया है। 'जय राजपूताना संघ' की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अश्लील कंटेंट को लेकर यूट्यूबर्स को समन
बता दें, इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में अश्लील कमेंट से बढ़े विवाद के बाद कानूनी पचड़े में फंसने के चलते रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। असम, मुंबई समेत देश के अन्य जगहों पर रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर इन्हें रद्द करने की मांग रखते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं महाराष्ट्र महिला आयोग और महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी इन यूट्यूबर्स पर शिकायतें दर्ज करते हुए बयान दर्ज कराने को कहा था।
NCW की सुनवाई में नहीं पहुंचे यूट्यूबर्स
रणवीर, समय, अपूर्वा, आशीष चंचलानी समेत अन्य को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू कार्यालय में सुनवाई के लिए शामिल होना था, लेकिन वे इसमें उपस्थित नहीं हो सके। गैर-उपस्थिति के चलते NCW ने यूट्यूबर्स की सुनवाई के लिए नई तारीखों का ऐलान और मार्च 2025 तक सुनवाई को री-शेड्यूल किया।
क्या है मामला?
बताते चलें, कॉमेडियन समय रैना द्वार संचालित कॉमेडी रिएलिटी शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, आशीश चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और समय रैना जज पैनल पर शामिल हुए थे। इस दौरान एक कंटेस्टेंट के साथ सवाल-जवाब करते हुए रणवीर ने उसके माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर अश्लील सवाल पूछा था। बाद में समय रैना समेत सभी जजेस ने उनके मजाक को और बढ़ाया। इसी एपिसोड में अपूर्वा मखीजा द्वारा गाली-गलौच की गई थी। इन सभी आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते इन यूट्यूबर्स की खूब आलोचना हुए और देश के कई जगहों पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए।
ये भी पढ़ें- 'मेरा मकसद बस लोगों को हंसाना था': समय रैना ने अपने YouTube से डिलीट किए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी Video
YouTube से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटाए गए
ये शो समय रैना के ऑफिशिलय यूट्यूब चैनल पर प्रासिरत होता था। इसके नए एपिसोड उनके चैनल पर यूट्यूब मेमबरशिप लेने के बाद ही स्ट्रीम किए जा सकते थे। हालांकि शो को लेकर खूब आलोचनाएं हुईं। राजनेताओं से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने शो बंद कराने की मांग की और समय रैना, रणवीर समेत अन्य यूट्यूबर्स की मानसिकता की निंदा की। इसके चलते समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।