Logo
Swara Bhasker Tweet: हाल ही में स्वरा भास्कर के नाम से एक्स पर दो पोस्ट वायरल हुए थे, जिस पर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वरा का कहना है कि यह पोस्ट उन्होंने शेयर नहीं किए। 

Swara Bhasker Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जिसका कारण बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल दो पोस्ट हैं। जिस पर अब एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। वायरल पोस्ट पर स्वरा भास्कर का कहना है कि यह उन्होंने नहीं किए।

दरअसल, बीते दिनों एक्स पर स्वरा भास्कर के नाम से दो पोस्ट वायरल हुए। जिसमें से एक पोस्ट में विक्की कौशल और छावा के निर्माताओं पर नागपुर दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया।

undefined
Swara Bhasker

पोस्ट में लिखा था- छावा फिल्म उकसाने वाली है। विक्की कौशल और मेकर्स नागपुर दंगे के जिम्मेदार हैं। फिल्म पर बैन लगना चाहिए। वहीं दूसरे पोस्ट कुणाल कामरा को लेकर था, जिसमें लिखा गया- कामरा का शो एक आर्ट है। तोड़फोड़ के लिए शिंदे के सपोर्टर्स जिम्मेदार हैं।

दक्षिणपंथी की तरफ से फैलाए गए ट्वीट- स्वरा भास्कर 
स्वरा भास्कर ने पोस्ट में दिख रहे दोनों ट्वीट को फर्जी बताया और दक्षिणपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके इकोसिस्टम की तरफ से फैलाए जा रहे हैं। स्वरा ने एक्स पर पोस्ट कर ग्रोक से तथ्यों की जांच करने के लिए भी कहा।

ये भी पढ़ें- Chhaava BO Day 40: साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर जारी है तूफानी कमाई

एक्ट्रेस ने की थी 'छावा' फिल्म की आलोचना
इससे पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की खूब आलोचना की थी। जिसमें स्वरा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म को लेकर लिखा था, "एक ऐसा समाज भगदड़ और मिसमैनेजमेंट से हुई भयावह मौतों के बाद बुलडोजर से शवों को हटाने के बजाए, एक काल्पनिक फिल्म में 500 साल पुराने हिंदुओं पर की गई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसा समाज मस्तिष्क और आत्मा से मरा हुआ है।"

5379487