Thandel Review: चंदू मोंडेटी के निर्देशन में बनी फिल्म थंडेल शुक्रवार 7 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म में नागा और साई पल्लवी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि सोभिता धुलिपाला से शादी के बाद नागा चैतन्य की यह पहली फिल्म है।
फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आनी शुरू हो गई है, जिसमें फिल्म की कहानी के साथ-साथ नागा और साई पल्लवी की जबरदस्त केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने फिल्म के लव सीन्स के बारे में कहा कि यह महज दृश्य नहीं हैं, ये भावनाएं है।
ये भी पढ़े- Sanam Teri Kasam Re-Release: 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने मचाया तहलका, एडवांस बुकिंग से की करोड़ों की कमाई
Thandel love scenes are not just scenes, they are feelings! Great Experience in theater..
— Rubel khan (@Rubelalikhan0) February 7, 2025
Rating 3.25/5#Thandel #ThandelReview pic.twitter.com/RQneurTxCN
कैसी लगी नागा चैतन्य-साई पल्लवी की केमेस्ट्री
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। फिल्म निर्माता और किरदारों ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारा है, जिसकी दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।
Akkineni fans raise your collar high 🔥
— koushik (@koushik0909) February 7, 2025
Perfect bomma from @chay_akkineni after a very long time
DSP DSP DSP DSP ❤️🔥
3.5/5 #Thandel @ThisIsDSP @TheBunnyVas pic.twitter.com/g5xCIoMIjA
एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में साई पल्लवी और नागा चैतन्य की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। दूसरे यूजर ने फिल्म की अच्छी लव स्टोरी और इमोशंस की तारीफ की। वहीं अन्य दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को देखकर शायद ही कोई अपने आंसू रोक सके।
#Thandel X Review: Fans Call Naga Chaitanya And Sai Pallavi's Film A Blockbuster, Praise DSP's Music https://t.co/8OBI2210pr #SelfControl#IdentityOfGod #SaintDrMSGInsan #FamilyValues #ParentalGuidance #Deportation #HUGOSOUZA #Corinthians #YuriAlberto#BORNAGAINOUTNOW #Estevão
— Nuklu Konyak (@nuklukon) February 7, 2025
THANDEL REVIEW 🎬
— மாண்புமிகு மாணவன் (@Ve7093Veera) February 7, 2025
Actor Naga Chaitanya gives a powerful performance , complemented by Sai Pallavi's brilliant natural acting. The film features a gripping and well-done scene depicting ragging in a Pakistani jail. The final 35 minutes, particularly the pic.twitter.com/FAChBMXcMG
ये भी पढ़े- Vidaamuyarchi BO Day 1: ओपनिंग डे पर अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' का तहलका, पहले दिन किया बंपर कलेक्शन
क्या है फिल्म की कहानी?
थंडेल एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो मछुआरों की कहानी पर आधारित है, जिसमें मछुआरे मछली पकड़ते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुस जाते हैं। इसके बाद उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म के किरदारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही पर्दे पर धूम मचा दी। बता दें कि इस फिल्म में म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जिसकी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं।