Vikas Sethi Death: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विकास सेठी का रविवार (8 सितंबर) को निधन हो गया। 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान चली गई। एक्टर को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा' और 'ससुराल सिमर' का जैसे शोज के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब उनके असामयिक निधन से एंटरटेनमेंट की दुनिया इस वक्त शोक में है। 

कार्डियक अरेस्ट से हुई विकास सेठी की मौत
एक्टर की मौत की जानकारी उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने दी है। वहीं उन्होंने खुलासा किया कि विकास की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी पत्नि ने ये भी बताया कि एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार (9 सितंबर) को मुंबई में किया जाएगा।

विकास सेठी आखिरी पोस्ट वायरल 
हाल ही में विकास सेठी का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये पोस्ट उन्होंने मई के महीने में मदर्स डे पर किया था। दिवंगत अभिनेता ने अपनी मां के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की थीं और उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि "हैप्पी मदर्स डे, लव यू मॉम।"

कई शोज में काम कर चुके हैं एक्टर
आपको बता दें, एक्टर की मौत से हर कोई दंग रह गया है। फैंस और तमाम सेलेब्स एक्टर के अचानक निधन से सकते में हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। विकास सेठी के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'क्यों होता है प्यार', 'हमारी बेटियों का विवाह', 'कसौटी जिंदगी की', 'उतरन', 'संस्कार लक्ष्मी', 'गीत हुई सबसे पराई', 'जारा नचके दिखा', 'दो दिल बंधे एक डोरी से', 'डर सबको लगता है', और ससुराल सिमर का जैसे शोज में काम कर चुके हैं।