Charu Asopa: अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) का 2023 में तलाक हो चुका है। तलाक के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद दोनों चर्चा में रहे। वहीं अब चारू ने तलाक के बाद आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मुंबई छोड़ दिया है और अब अपने होमटाउन बीकानेर में कपड़े का बिजनेस कर रही हैं। इस दौरान राजीव ने एक्स वाइफ पर आरोप लगाए कि वह तंगी का ड्रामा कर रही हैं और ये उनकी बेटी जियान को उनसे दूर रखने की कोशिश है। इसपर चारू ने खूब खरी खोटी सुनाई है।
एक्स पति राजीव पर भड़कीं चारू असोपा
चारु असोपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस खबर वाले पोस्ट को शेयर किया जिसमें राजीव ने उन्हें ड्रामा करार दिया था। इस खबर में राजीव ने दावा किया कि उनकी एक्स वाइफ आर्थिक तंगी का झूठ बोल रही हैं, जबकि हाल ही में वह अपने भाई-भाभी के साथ महंगी क्रूज ट्रिप पर गई थीं, इसके अलावा उन्होंने बीकानेर में महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है। इन दावों पर अब चारू असोपा ने राजीव को जवाब देते हुए कहा है- "वाह, बहुत खूब। मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है।"

चारू ने यूट्यूब चैनल पर बताई मुंबई छोड़ने की वजह
इसके बाद चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई से बाहर जाकर ऑनलाइन कपड़े बेचने के उनके फैसले के बारे में कहा- "दोस्तों, आप जानते हैं कि मैं डेली सोप सीरियल्स नहीं कर रही हू। (बेटी) जियाना अभी बहुत छोटी है और मैं उसे अकेले छोड़कर डेली सोप नहीं कर सकती। मैं यहां मुंबई में 15-20 साल से हूं। मैं यहां 2009 में आई थी, और अब यह 2025 है। सालों से, मैं केवल एक्टिंग ही कर रही हूं।"
"मैं यह जगह इसलिए छोड़ रही हूं क्योंकि मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। आज, मेरी बेटी से ज़्यादा जरूरी बात कुछ भी नहीं है। मैं अपनी बेटी पर फोकस करने और उसके साथ समय बिताने के लिए यह जगह छोड़ रही हूं... क्योंकि आप जानते हैं, मुंबई एक महंगी जगह है। अगर मैं डेली सोप नहीं कर रही हूं, तो यहां रहने का कोई मतलब नहीं है।"
चारू ने वीडियो में बताया कि वह घर से ही अपने यूट्यूब चैनल और बिजनेस पर काम कर रही हैं, इसलिए उन्होंने मुंबई छओड़ दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह डेली सोप करने की इच्छुक नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें कोई ओटीटी प्रोजेक्ट मिलता है, तो वह फिर मुंबई आ सकती हैं और काम कर सकती हैं।
शादी के 4 साल बाद टूटा रिश्ता
बताते चलें, चारू और राजीव ने 2019 में शादी की थी। 2021 में उन्होंने अपनी पहली बेटी ज़ियाना को जन्म दिया था। हालांकि घरेलू विवाद के बाद कपल ने अलग होने की घोषणा कर दी। कई महीनों तक अलग रहने के बाद, जून 2023 में उनका तलाक हो गया।