Govt Jobs 2024: भारतीय सेना ने इस साल होने वाली अग्रिवीर भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम में दो पदों के सिलेक्शन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। इस बार अग्निवीर योजना के तहत INDIAN ARMY, NAV और INDIA AIRFORCE में क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के साथ टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा।
टाइपिंग टेस्ट की तैयारी
भारतीय सेना ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को एग्जाम से पहले टाइपिंग टेस्ट की तैयारी करने की सलाह दी गई है। फिलहाल, टाइपिंग टेस्ट किस भाषा में देना होगा, इसका पैटर्न क्या होगा इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
शुरू हुई एप्लिकेशन प्रोसेस
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 17 जनवरी से शुरू हो रही है । इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि, डिफेंस की तीनों फोर्सेस में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग आवेदन करना होगा।
रैली भर्ती होगी आयोजित
बता दें, एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को रैली भर्ती में शामिल होना जरूरी है। इसके लिए नेशनल डिफेंस की तीनों फोर्सेस अलग-अलग भर्ती रैली आयोजित करती है। इनके फिजिकल और मेडिकल टेस्ट का क्राइटेरिया भी अलग- अलग होता है।
8वीं 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार अग्निवीर के लिए भर सकते हैं आवेदन
अग्निवीर के लिए 17.5 से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। स्पेसिफिक पोस्ट के लिए वैकेंसी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ जारी होगा। अग्निवीर GD, अग्निवीर टेक्निकल- ऑल आर्म्स, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर और ट्रेड्समैन जैसे पदों पर भर्ती के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।