Logo
Delhi Budget 2025-26: आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के आगामी बजट को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है।

Delhi Budget 2025-26: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है। निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिस तरह से पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध हुआ है, उसे एक निश्चित दृष्टिकोण के साथ पुनः पटरी पर लाना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी पूरी सरकार ने इस मामले में बहुत गंभीरता से सोचा है। पिछले 7-8 दिनों में ही योजना बनाकर, बैठकें करके अपना काम शुरू कर दिया है। यह तय है कि यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए होगा। उन्होंने कहा कि पिछले बारह सालों से भाजपा विधायकों को सदन से बार बार बाहर निकलवाकर भी कोई विकास पर चर्चा नहीं की गई और आज दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा हो रही है तो उसमें बाधा बनने के काम आतिशी और उनके विधायक कर रहे हैं।

'आम जनता की राय लेने के बाद पेश करेंगे बजट'

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में ‘आम जनता’ की सरकार है इसलिए आम जनता की राय लेने के बाद ही हम एक ऐसा बजट पेश करेंगे जो जनता के लिए होगा और दिल्ली के सर्वांगीण विकास की गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस प्रकार से कैग की रिपोर्ट से अरविंद केजरीवाल के एक-एक भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है वह साफ स्पष्ट करता है कि दिल्ली में 2015 से सिर्फ लूट और घोटालों के लिए सरकार चलाई जा रही थी।

'केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का किया कार्य '

सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर आई कैग रिपोर्ट ने कई सारे सवाल एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों चाहे वह गोपाल राय हो, आतिशी हो या सौरभ भारद्वाज से लेकर मनीष सिसोदिया पर खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जहां भी हाथ डाला है वहां सिर्फ लूटने के अलावा कुछ नहीं किया है। सचदेवा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के नेता सदन में कार्रवाई में और चर्चा में बाधा डाल रहे हैं लेकिन इसी सदन में पिछले 12 सालों से क्या हो रहा था उसे हम सब देख चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:- फिर बढ़ने वाली है AAP की मुश्किलें: हेल्थ विभाग पर कैग रिपोर्ट की भी PAC करेगी जांच, शराब नीति भी भेजी गई थी

5379487