Pawan Kumar success story: यूपीएससी के सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में 239वी रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार बेहद सामान्य परिवार के हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उनका परिवार घासफूस की छोटी सी झोपड़ी में रहता है। पिता मुकेश कुमार मजदूर और मां सुमन गृहणी हैं। पवन ने सेल्फ स्टडी से यह सफलता प्राप्त की है। पवन की सफलता से माता-पिता प्रफुल्लित हैं। पूरे गांव में उत्सव का महौल है।
#WATCH | Bulandshahr, Uttar Pradesh: Family and neighbours of Pawan Kumar, who secured AIR 239 in UPSC 2023 exam, celebrating his success at his home. pic.twitter.com/7QVr7Mmyow
— ANI (@ANI) April 17, 2024
#WATCH | Bulandshahr, Uttar Pradesh: Pawan Kumar, son of a labourer cleared the UPSC 2023 exam to secure AIR 239.
He says, "This was my third attempt. My family had a very big role to play in my journey, especially my parents and my sisters... The exam is tough and the syllabus… pic.twitter.com/2CqaMJiKzP
— ANI (@ANI) April 17, 2024
मेरे परिवार की हालत ऐसी थी कि मैं महंगी कोचिंग क्लास कर सकता। मैं ज्यादातर सेल्फ स्टडी ही करता था। इंटरनेट से मदद ले सकते हैं। ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। लगातार प्रयास और दृढ़ संकल्प भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नवोदय से इंटर, प्रयागराज से ग्रेजुएशन
2017 में नवोदय स्कूल से इंटर पास करने के बाद पवन ने इलाहाबाद विवि से बीए किया। इसके बाद दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की, लेकिन आर्थिक हातालों के चलते कुछ विषयों की तैयारी वेबसाइट की मदद की।