Logo
कांस्टेबल फायरमैन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18-23 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 सितंबर से होगी।

CISF Vacancy 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कांस्टेबल फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेसन के मुताबिक, 30 अगस्त से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। CISF कांस्टेबल फायरमैन के कुल 1130 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के 466, ओबीसी के 236, ईडब्ल्यूएस के 114, एससी के 153, एसटी वर्ग के 161 पद आरक्षित हैं। बता दें, परीक्षा की डेट का ऐलान नही किया गया है।

आयु सीमा
कांस्टेबल फायरमैन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18-23 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 सितंबर से होगी। बता दें कि SC और ST वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कांस्टेबल फायरमैन के पदों के लिए सबसे पहले फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21,700- 69,100 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन फीस भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

5379487