CTET Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट जुलाई परीक्षा का रिजल्ट बुधवार 31 अगस्त की देर शाम जारी कर दिया हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
CBSE सीटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
7 जुलाई को हुई थी परीक्षा
जुलाई सत्र की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को हुई थी, जिसके परिणाम अगस्त 2024 में आने की उम्मीद थी, लेकिन सीबीएसई ने 31 जुलाई की देर शाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड अपलोड कर दिया। जुलाई की परीक्षा देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था।
CTET July Result 2024 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर CTET July Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें
- आपको आपका CTET रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।