Logo
कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या मानविकी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री का होना जरूरी है।

MAH CET 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MAH CET BEd-MEd 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है। दाखिले के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है। MAH CET बीएड-एमएड (पांच वर्षीय एकीकृत) और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 2 मार्च 2024 को होगी। 

स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी
इसके लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या मानविकी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री का होना जरूरी है। हालांकि OBC, SC और ST श्रेणियों (केवल महाराष्ट्र) के आवेदकों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी है। 

वहीं एमएड एडमिशन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास महाराष्ट्र या अन्य किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, स्नातकोत्तर या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

परीक्षा पैटर्न
एमएएच सीईटी एमएड परीक्षा प्रश्न पत्र 4 सेक्शन में होगा। सभी सेक्शन में 200 प्रश्न शामिल किए गए हैं। परीक्षा का समय 150 मिनट का होगा। प्रवेश परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन देखना होगा। 
वहीं शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए एमएएच MBA सीईटी, एमएएच MCA सीईटी, एमएएच बीएड सीईटी, एमएएच मार्च सीईटी सहित कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस ने जारी कर दी है। बताया जा रहा कि पीसीएम और पीसीबी स्ट्रीम के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 16 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जा सकती है। एमएएच-LLB 3-वर्षीय सीईटी परीक्षा 12 मार्च और 13 मार्च को आयोजित होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाना होगा। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर दें। 
आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर दें। 
डाक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें। 

5379487