Logo
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने रिसर्च असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्ती निकाली है। आवदेन की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 नवंबर, 2024 है।

RPSC Research Assistant Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने रिसर्च असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्ती निकाली है। आवदेन की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 नवंबर, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड
इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, मैथ्स, Commercial, सांख्यिकी में मास्टर्स की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही गणित, सांख्यिकी में स्नातकोत्तर के साथ उम्मीदवार ने बीए में अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र एक विषय के रूप में अवश्य पढ़ा हो। 

आयु सीमा
इस पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट रहेगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 26 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन शुल्क
सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए देना होगा। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर Online Application लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें 
  • और मांगी गई जानकारी भरकर Registration करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार लॉग इन करें और फॉर्म को पूरा भरें।
  • अब तय शुल्क जमा कर दें, और फॉर्म को सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
5379487