UP Police Constable Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगी।
आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथियों 17 एवं 18 फरवरी 2024 के संबंध में विज्ञप्ति/सूचना प्रकाशित कर दी गई है। विस्तृत विज्ञप्ति/सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://t.co/bGBU4CiB55 पर जायें।@CMOfficeUP@dgpup@Uppolice
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 27, 2024
13 फरवरी को जारी होगा एडमिट कार्ड
आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड आने का इंतजार है। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 13 फरवरी के आसपास जारी हो सकते हैं। जबकि एग्जाम सिटी की डिटेल्स एक सप्ताह पहले यानी 9-10 फरवरी को जारी हो सकती है।
50 लाख से ज्यादा हुए आवेदन
पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि 16 जनवरी की रात 12 बजे सिपाही भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की विंडो बंद कर दी गई थी। विंडो बंद करते समय 50,14,924 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।
60,244 पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों को भर्ती होनी हैं। इसमें अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तो वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं।