Logo
UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो उम्मीदवार IAS-IPS परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार यूपीएससी की फ्री कोचिंग शुरू करने जा रही है।

UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अब उनके IAS-IPS बनने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। दरअसल, छतीसगढ़ सरकार के राजीव युवा उत्थान योजना के तहत एक बार फिर युवाओं को सौगात मिलने वाली  है। 

5 अगस्त के पहले करें फ्री कोचिंग के लिए आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट tribal.cg.gov.in या hmtribal.cg.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 रात 12 बजे तक है।

निःशुल्क कोचिंग के साथ मिलेगी मासिक छात्रवृत्ति
छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त यूपीएससी कोचिंग कराने जा रही है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ मासिक छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। जो भी छात्र UPSC की तैयारी करने की सोच रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

इन वर्ग के छात्रों को मिलेगी UPSC Free Coaching
छत्तीसगढ़ सरकार ने 'राजीव युवा उत्थान योजना' के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) युवाओं को मुफ्त यूपीएससी कोचिंग प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके जरिए चयनित युवाओं को दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका मिलेगा।

UPSC Free Coaching सीटों की संख्या 
आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस योजना के तहत कुल 185 युवाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इनमें से 50 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति (ST), 30 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 20 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा हर वर्ग में 33 फीसदी सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं।

5379487