Logo
Skin Care Tips: स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल काफी लाभकारी होता है। इनका स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर त्वचा पर नई चमक को हासिल किया जा सकता है।

Skin Care Tips: प्राकृतिक चीजों से स्किन की देखभाल करना हमेशा फायदेमंद होता है, और जब बात हो दमकती, बेदाग त्वचा की, तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बेहतर कुछ नहीं। मुल्तानी मिट्टी जहां त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकालकर उसे साफ करती है, वहीं गुलाब जल उसे हाइड्रेट और फ्रेश बनाए रखता है। ये दोनों मिलकर स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ ग्लो भी बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा नेचुरली निखरी और हेल्दी दिखती है। खासकर गर्मियों में, जब स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, तब ये नेचुरल कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा असरदार होता है।

आपकी स्किन ऑयली है, पिंपल्स से परेशान हैं या फिर टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का सही तरीके से इस्तेमाल आपकी स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। तो आइए जानते हैं, इसे कैसे और किस तरह इस्तेमाल किया जाए ताकि आपकी स्किन हेल्दी और दमकती बनी रहे।

मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल इस्तेमाल के टिप्स

फेस पैक (ऑयली स्किन के लिए)

कैसे बनाएं?
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
इसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
फायदा: यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालकर उसे फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।

पिंपल्स के लिए स्पॉट ट्रीटमेंट

कैसे करें?
थोड़ी-सी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं।
इसे सिर्फ पिंपल्स पर लगाएं और सूखने दें।
15-20 मिनट बाद धो लें।
फायदा: पिंपल्स का रेडनेस और इंफ्लेमेशन कम होगा।

इसे भी पढ़ें: Aloe Vera For Hairs: बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा एलोवेरा, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, नई चमक भी आएगी

टैनिंग और डल स्किन के लिए फेस मास्क

कैसे बनाएं?
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
फायदा: यह स्किन को ठंडक देकर टैनिंग और डलनेस दूर करता है।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फायदे

ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन उपाय: मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल को सोखकर चेहरे को मैट फिनिश देती है, जिससे स्किन साफ और तरोताजा दिखती है। गुलाब जल इसे बैलेंस रखता है और त्वचा को हाइड्रेटेड बनाए रखता है।

पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा: मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। गुलाब जल की ठंडक त्वचा की जलन को शांत करती है।

इसे भी पढ़ें: Turmeric Sandal: हल्दी और चंदन से स्किन की लौट आएगी चमक, 6 तरीकों से करें इस्तेमाल, चेहरे का बढ़ेगा ग्लो

टैनिंग हटाने में मददगार: अगर आपकी स्किन धूप में झुलस गई है, तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक टैनिंग हटाने और त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है।

रूखी त्वचा को बनाए मुलायम: जहां मुल्तानी मिट्टी स्किन को डीप क्लीन करती है, वहीं गुलाब जल स्किन को नमी देकर ड्रायनेस से बचाता है।

स्किन पोर्स को क्लीन करे: यह कॉम्बिनेशन स्किन के रोमछिद्रों में जमी गंदगी को निकालकर उन्हें टाइट करता है, जिससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स कम होते हैं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

5379487