अंबाला में कूड़े से एयरफोर्स को खतरा : हवाई उड़ान की सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार को अंबाला मंडलायुक्त अंशज सिंह ने एयरफोर्स तथा जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त सिंह ने उपायुक्त कार्यालय में हवाई क्षेत्र समिति के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर एयरफोर्स स्टेशन से आए अधिकारी ज्योत्सना चिकारा ने बैठक के दौरान समिति के सदस्यों को अवगत करवाया कि पंजोखरा साहिब गांव स्थित एसडब्ल्यूएम प्लांट के पास विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध रूप से कूड़ा कर्कट गिराया जा रहा है। गांव धूलकोट के नजदीक सिंचाई विभाग की ड्रेनों की सफाई न होने के चलते व एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पेड़ों की छंटाई न होने से भी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कूड़ा-कर्कट गिरने से पक्षी यहां पर आकर बैठ जाते हैं जिसके चलते कई बार हवाई जहाजों के उड़ान व उतरने के दौरान इंजन से टकराने की संभावना रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से यह ठीक नहीं है।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सफाई के दिए निर्देश
मंडलायुक्त अंशज सिंह ने इन सभी विषयों बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने गांव पंजोखरा साहिब स्थित एसडब्ल्यूएम प्लांट के पास विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध रूप से कूड़ा गिराए जाने बारे पर डीडीपीओ से जानकारी हासिल करते हुए कहा कि यहां पर अवैध रूप से कूड़ा नहीं गिरना चाहिए। नगर निगम या संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखें, इसके साथ-साथ धूलकोट के नजदीक बनी ड्रेनों की सफाई सिंचाई विभाग बेहतर तरीके से सफाई करवाना सुनिश्चित करें। नगर निगम भी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकानदार या अन्य वहां पर ड्रेनों में कूड़ा न गिराएं। उन्होंने कहा कि जब ड्रेन की सफाई का कार्य किया जाए तो उस समय एयरफोर्स के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य करवाएं। इस कार्य हेतु उनकी संतुष्टि भी लें। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्य की एसडीएम भी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में जो पेड़ ऊंचे हैं उनकी छंटनी का कार्य कैंटोनमेंट बोर्ड के माध्यम से एयरफोर्स अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के तहत यदि कोई उनका क्षेत्र आता है तो उस कार्य को वे करवाएं। उन्होंने कहा कि हवाई उड़ान की सुरक्षा के तहत इन सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ करें।
चर्चा में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, डीएफओ राजेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग कृष्ण भुक्कल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में बेटे की मौत, मां की गुहार : जमीन बेच अमेरिका गया था 3 बेटियों का पिता, शव वापस लाने के पैसे नहीं