Logo
Specs Cleaning Tips: चश्मे की फ्रेम को ठीक से साफ करना बेहद जरूरी है। ऐसा न होने पर ये बीमारियों की वजह बन सकती है। आइए जानते हैं चश्में की फ्रेम को क्लीन करने के टिप्स।

Specs Cleaning Tips: चश्मे की फ्रेम पर धूल, पसीना और तेल जमा हो जाता है, जिससे वह गंदी और फीकी लगने लगती है। लोग चश्मे के ग्लास को तो रेगुलर क्लीन करते हैं, लेकिन चश्मे की फ्रेम को क्लीन करना भूल जाते हैं। चश्मे की फ्रेम में बीमार करने वाले करोड़ों कीटाणु मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि चश्मे के ग्लास के साथ ही फ्रेश की भी सही तरीके से सफाई हो जिससे फ्रेम की हाइजीन मेंटेन रहे। 

बता दें कि चश्में की सही तरीके से सफाई करने से फ्रेम की चमक बनी रहती है और यह लंबे समय तक नया भी दिखता है। आप अगर अपने चश्मे को नया बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स इसमें कारगर साबित हो सकते हैं। जानते हैं क्लीनिंग के 5 तरीकों के बारे में। 

चश्मा साफ करने के 5 तरीके

गुनगुने पानी और माइल्ड सोप से सफाई
गुनगुने पानी में कुछ बूंदें माइल्ड लिक्विड सोप मिलाएं और उसमें चश्मे की फ्रेम को डुबोकर हल्के हाथों से साफ करें। इससे धूल और तैलीय परत आसानी से हट जाती है। बाद में फ्रेम को साफ पानी से धोकर सॉफ्ट कपड़े से सुखा लें। ध्यान रखें कि ज्यादा गर्म पानी से सफाई न करें, क्योंकि इससे फ्रेम का रंग फीका पड़ सकता है।

माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें
चश्मे की फ्रेम और लेंस को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे अच्छा होता है। यह धूल और तेल के धब्बे बिना किसी खरोंच के हटा देता है। नियमित रूप से इस कपड़े का इस्तेमाल करने से चश्मा साफ और चमकदार बना रहता है। इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह एक किफायती और टिकाऊ विकल्प बनता है।

इसे भी पढ़ें: Kajal Making Tips: बाज़ार के काजल को कहें गुडबाय! 3 नेचुरल तरीकों से घर में ही बनाएं; नहीं होंगे साइड इफेक्ट

सिरका और पानी का मिश्रण
1/2 कप पानी में 1 टेबलस्पून सफेद सिरका मिलाएं और इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें। इस सॉल्यूशन को चश्मे की फ्रेम पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। सिरका फ्रेम से चिकनाई और दाग हटाने में मदद करता है, जिससे वह नए जैसा दिखने लगता है। इस तरीके से बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं, जिससे फ्रेम हाइजीनिक बना रहता है।

टूथब्रश से कोनों की सफाई करें
अगर चश्मे की फ्रेम के कोनों और जोड़ों में धूल या गंदगी जमा हो गई हो, तो एक सॉफ्ट ब्रिसल वाला टूथब्रश लें। इसे हल्के गीले करके धीरे-धीरे फ्रेम के किनारों और नाक के पैड पर रगड़ें। यह तरीका उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके चश्मे में छोटे-छोटे डिजाइन या ग्रूव्स होते हैं, जहां धूल आसानी से फंस जाती है।

इसे भी पढ़ें: Shoe Smell: जूतों से आने वाली बदबू से परेशान हैं? 5 घरेलू तरीके आज़माएं, स्मैल फ्री हो जाएंगे शूज़

चश्मा क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास माइल्ड सोप या सिरका नहीं है, तो आप बाजार में मिलने वाले चश्मा क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉल्यूशन खासतौर पर लेंस और फ्रेम की सफाई के लिए बनाया जाता है। इसे सीधे फ्रेम पर स्प्रे करें और साफ कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें। इससे चश्मे पर लगी चिकनाई और उंगलियों के निशान तुरंत हट जाते हैं।

5379487