Basant Panchami 2025: आज बसंत पंचमी है। भारत में हर साल बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के पांचवे दिन मनाया जाता है। इस दिन खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा और वंदना की जाती है। साथ ही इस दिन स्कूलों और ऑफिसों में विशेष रूप से मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और सफलता के आशीर्वाद की कामना की जाती है।
अगर इस मौके पर आप अपने दोस्तों करीबियों के लिए शुभकामना देने के लिए कोई शायरी या फोटो ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपको शुभकामना संदेश के लिए बेहतरीन शायरी के साथ-साथ , इंस्टाग्राम कैप्शन और फोटो स्टोरी आईडिया भी बता रहे हैं, जिन्हें आप यूज कर सकतें है। तो Basant Panchami पर दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं देने के लिए शायरी, इंस्टाग्राम कैप्शन और फोटो स्टोरी कुछ इस तरह हो सकते हैं। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः Basant Panchami Wishes: मां शारदे की कृपा से हर राह हो आसान... इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें बसंत पंचमी की बधाई
Basant Panchami पर दोस्तों और करीबियों के लिए Photos
1.यह बसंत खुशियों से हो भरा,
संग लाए असीम खुशियां और रंग।
जीवन में भर दें प्रेम और उमंग,
बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
2. इस शुभ दिन हम सभी स्नेह, समर्पण और साहस से भरे रहे,
ज्ञान की रोशनी से जीवन जगमग रहे
हे मां शारदे वर दे, सदैव सदबुध्दि रहे
हे मां सरस्वती, हमें आशीर्वाद दे।
3. मां सरस्वती पूजा का यह प्यारा पर्व,
सभी के जीवन में लाए अपार खुशियां।
घर आपके विराजें, मां शारदे
सभी करें शुभकामनाएं स्वीकार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Basant Panchami शायरी:
1. सरस्वती की बीन बजाई है,
वसंत की ध्वनि से सजी है।
ज्ञान की रौशनी से चुराया है,
बसंत पंचमी का उल्लास सभी के जीवन में समाया है।
2. आए बसंत पंचमी का यह पावन अवसर,
मां सरस्वती का आशीर्वाद हो हम सब पर।
ज्ञान, बुद्धि और सुख से जीवन हो भरा,
सपने हो पूरे, हर दिन हो बेहतर!
3. रंगों से सजे हर रास्ते,
सपनों से सजी हो हर बातें।
वसंत पंचमी की ये शुभ घड़ी,
खुशियों से हो हर दिल महके।"
इंस्टाग्राम कैप्शन:
-
नया मौसम, नई शुरुआत! बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले और जीवन खुशियों से भरा रहे! #HappyBasantPanchami #SpringVibes
-
खुशियों की बहार हो, ज्ञान की रौशनी हो। बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! #BasantPanchami2025 #MaaSaraswatiBlessings
-
मां सरस्वती की पूजा का शुभ अवसर, ज्ञान और खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी! #BasantPanchamiVibes #WisdomAndJoy
-
बसंत पंचमी की रौशनी आपके जीवन को निखार दे! #BasantPanchami2025 #FestivalOfKnowledge