Summer Cotton Dresses: तेज गर्मी होने की वजह से कई बार समझ नहीं आता कि, आरामदायक बने रहने के लिए क्या पहने और क्या नहीं। क्योंकि हमें स्टाइल से बिना समझौता किए कपड़े पहनना होता है। ऐसे में कॉटन ड्रेसेस पहनना सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये आपको कूल और आरामदायक बनाएं रखते हैं। साथ ही स्टाइलिश भी लगते हैं। अगर आप भी इस गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अपनी वॉर्डरोब में इन खूबसूरत और ट्रेंडी ड्रेसेस को जरूर शामिल करें।
ढीली-ढाली प्रिंटेड ड्रेस
गर्मियों में सबसे जरूरी है कि आपकी ड्रेस ऐसी हो जो स्किन को सांस लेने दे और आपको फ्रेश महसूस कराए। ढीली-ढाली प्रिंटेड कॉटन ड्रेसेस इस मामले में सही रहती है। ये न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि शरीर को चिपकने से बचाती हैं। जिससे आप पूरे दिन आरामदायक महसूस करती हैं। फ्लोरल प्रिंट्स, पोल्का डॉट्स वाली ढीली ड्रेस आपके समर लुक अलग बना सकती हैं। इसे पहनकर गर्मियों का मजा लें।

इसे भी पढ़े : Clutch Bags for Party: पार्टी आउटफिट में चार चांद लगा देंगे ये 2 क्लच बैग, देखिए खूबसूरत डिजाइन
सफेद रंग की ड्रेस
सफेद रंग की ड्रेस गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा अच्छी होती है। सफेदी सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं लगती, बल्कि यह गर्मी को भी कम महसूस कराती है, क्योंकि यह सूरज की रोशनी से आपको बचाकर रखती है। सफेद कॉटन ड्रेस को स्नीकर्स के साथ पहना जा सकता है। व्हाइट ड्रेस पहनकर अपनी गर्मियों को मजेदार बनाएं।

इसे भी पढ़े : Full Sleeves Kurti for Summer : गर्मियों में पहनें पूरी आस्तीन की कुर्ती, स्टाइलिश लुक के साथ सूरज की किरणों से बचें
मैक्सी ड्रेस
अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में आपका लुक आरामदायक भी हो और ग्लैमरस भी दिखाई दे। तो मैक्सी ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। यह न सिर्फ लंबी होती है, बल्कि अलग लुक भी देती है। इसे सिंपल समर चप्पलों के साथ पेयर कर सकते हैं और खूबसूरत लग सकते हैं। लाइट शेड्स या पेस्टल कलर्स गर्मियों के लिए बेहतरीन रहते हैं।

गर्मियों में फैशन और कंफर्ट के बीच समझौता करने की जरूरत नहीं। सही ड्रेसेस चुनकर आप दोनों को साथ में अपना सकती हैं। प्रिंटेड ड्रेस, व्हाइट ड्रेस और मैक्सी ड्रेस आपका स्टाइल बनाएं रखेंगे और गर्मी से राहत भी देंगे। तो इस समर सीजन में अपने वार्डरोब को अपडेट करें और खुद को स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाए रखें!