Fashion Tips : मकर संक्रांति के खास मौके पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में तैयार होती है और काफी खूबसूरत लगती हैं। इसी बीच अगर आप भी इस मकर संक्रांति पर कुछ नया और खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए तीन परफेक्ट ऑप्शन्स हैं। पलाजो सूट, अनारकली सूट, और शरारा सूट...आइए जानते हैं कि इन तीनों को कैसे स्टाइल करें और कौन-कौन से रंग आपके लुक को खास बना सकते हैं।
प्लाजो सूट
अगर आप मकर संक्रांति पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आरामदायक भी हो और फैशनेबल भी, तो पलाजो सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। अगर आप पीला रंग नहीं पहनना चाहती तो ग्रे कलर ट्राई कर सकती हैं। पलाजो को हल्की कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर या गोल्डन झुमके और चूड़ियां आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाएंगी। इसके साथ ही पलाजो पैंट्स के साथ कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा लेना आपके लुक को आकर्षक बना सकता है।
अनारकली सूट
अनारकली सूट का फैशन कभी भी आउट नहीं होता। यह आपके ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच देने के लिए परफेक्ट चॉइस है। मकर संक्रांति पर गहरे रंग जैसे रानी पिंक, हरा, और नीला बेहद खूबसूरत लगते हैं। रानी पिंक अनारकली सूट पर सिल्वर या गोल्डन जरी वर्क इसे एक ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक देता है।अनारकली के साथ हैवी ज्वेलरी जैसे झुमके और चोकर सेट पहनें। मेकअप में हल्का स्मोकी आई लुक और न्यूड लिपस्टिक से लुक को बैलेंस करें। बालों में गजरा लगाना आपके लुक को क्लासिक बनाएगा।
शरारा सूट
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो शरारा सूट परफेक्ट रहेगा। इसका मॉडर्न कट और पारंपरिक अंदाज आपको सबसे अलग दिखाएगा। पेस्टल या लाल कलर शरारा सूट के लिए परफेक्ट है। इसके साथ कांट्रास्टिंग दुपट्टा आपको और भी खास बना देगा। शरारा सूट के साथ हाई हील्स पहन सकती हैं। साथ ही मैचिंग क्लच और छोटी बिंदी से लुक को कंप्लीट करें।