Logo
Home Remedies : बेजान बाल आपकी खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। हालांकि, महंगे सैलून ट्रीटमेंट के बिना भी आप अपने बालों को घर पर ही चमकदार और स्वस्थ बना सकते हैं।

Home Remedies : रूखे और बेजान बाल आपकी खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। हालांकि, महंगे सैलून ट्रीटमेंट के बिना भी आप अपने बालों को घर पर ही चमकदार और स्वस्थ बना सकते हैं। यहां हम कुछ आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालों को मजबूत बना देंगे।  

अंडे का मास्क

  • 1 या अंडा छोटे बालों के लिए और 2 अंडे बड़े बालों के लिए 
  • 1 चम्मच दही ले सकते हैं या फिर उसकी जगह शहद भी ले सकते हैं। 
  • अंडों को फेंटकर उसमें दही या शहद मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह लगाएं। 
  • 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें 
  • हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।  

इसे भी पढ़े : Hair Care Tips: हेल्दी-ब्राइट बालों को रखना है मज़बूत तो सही हेयर ब्रश का करें सेलेक्शन, जानें कैसे?

केले का हेयर मास्क

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच शहद
  • केले को अच्छी तरह मैश करें और उसमें नारियल का तेल और शहद मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। 
  • इसके बाद शैम्पू से धो लें। 
  • यह मास्क आपके बालों को गहराई से पोषण देगा। 

एलोवेरा इस्तेमाल करें

  • एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। 
  • चाहें तो इसमें नारियल तेल मिला सकते हैं। 
  • 20-25 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। 
  • हफ्ते में 2 बार लगाने से प्राकृतिक चमक आएगी। 

(Disclaimer) : ये सामाग्री सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा बेजान हो गए हैं तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। 

5379487