Logo
हिसार का अग्रोहा जहां अग्रवाल समुदाय के लिए महत्व का स्थान है, वहीं मेडिकल कॉलेज होने के कारण यहां हजारों मरीज भी आते हैं। अब यहां से सिरसा तक रेललाइन बिछेगी। इस प्रोजेक्ट के बारे में हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने अहम जानकारी दी।

हिसार। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अग्रवाल समाज और समाज के अन्य वर्गों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मंजूरी देते हुए अग्रोहा धाम तक रेलवे सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। अग्रोहा धाम जो महराजा अग्रसेन की प्राचीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है, लाखों श्रद्धालुओं का आस्थास्थल है। यहां प्रतिवर्ष लाखों लोग धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के दर्शन के लिए आते हैं। इलाके के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर विधायक सावित्री जिंदल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज आने वालों को भी होगा फायदा

सावित्री जिंदल ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट में हरियाणा के लिए 3416 करोड़ का आवंटन अत्यंत सराहनीय है और इसमें से 410 करोड़ की राशि हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा तक रेल लाइन बिछाने के लिए व्यय की जाएगी। रेलवे बजट में हुई इस घोषणा से हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद के लोगों में बहुत बड़ी उम्मीद की लहर दौड़ गई है। इस निर्णय पर सावित्री जिंदल ने कहा कि रेलवे मंत्री के इस फैसले से न केवल ऐतिहासिक स्थल के दर्शनार्थियों के लिए एक बड़ी राहत है बल्कि अग्रोहा में स्थित मेडिकल कॉलेज के मरीजों को भी यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी। अग्रोहा तक रेलवे सेवा की शुरुआत से मरीजों और उनके परिजनों को यात्रा में अतिरिक्त सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
 

5379487