रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ में आयोजित विशाल रोड शो में शामिल हुए। जनता से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का आग्रह किया।
नगर के सत्ती गुड़ी चौक से प्रारम्भ हुए इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रायगढ़ की सड़कों पर भगवा समंदर नजर आया। सड़कों के दोनों ओर हाथ में कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा पुष्पवर्षा के माध्यम से रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। सीएम श्री साय ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस विशाल रोड शो का काफिला सत्ती गुड़ी चौक से प्रारम्भ होकर, घड़ी चौक, कोतवाली चौक, हटरी चौक से गुजरते हुए सुभाष चौक पहुंची, वहां से फिर रामनिवास चौक, गोपी टॉकीज रोड से आगे बढ़ते हुए शहीद चौक में समापन हुआ।
![CM Vishnudev Sai conducting elections CM Vishnudev Sai conducting elections](https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/CM_Vishnudev_Sai_conducting_elections_1738772529.webp)
घोषणा पत्र के सभी करेंगे पूर्ण
सीएम साय ने रायगढ़ की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मैंने लोकसभा में चार बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। आप सभी नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं, भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताएं, शहर के विकास की जिम्मेदारी आपके बेटे विष्णु देव साय की है।उन्होने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र "अटल विश्वास पत्र" में हमने नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की हैं, वह विकास की गारंटी है। जिस तरह मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, ठीक उसी तरह हम अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है। इसलिए रायगढ़ सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है।
![People who attended the rally People who attended the rally](https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/People_who_attended_the_rally_1738772619.webp)
पीएम आवास के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नगरीय निकायों में कई पीढ़ियों से नजूल भूमि में मकान बनाकर रह रहे लोगों को उनके जमीन का मालिक बनाना है, इसके लिए नया कानून लाएंगे। शहरी क्षेत्रों में आने वाले समय में तीन लाख से अधिक पीएम आवास बनाएंगे। नगरीय क्षेत्र में रहने वाले, जो बिजली बिल, संपत्ति कर समय में पटाते हैं, उनको भी पीएम आवास का लाभ दिलाएंगे, 15 हजार मासिक आमदनी वाले, 5 एकड़ सिंचित और ढाई एकड़ असिंचित जमीन एवं दोपहिया वाहन वालों को पीएम आवास दिलाएंगे। महिलाओं के नाम से संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और जो 7 तारीख से पहले पटाते हैं उन्हें दस प्रतिशत की और छूट मिलेगी। नगरीय निकायों में आने वाले प्रत्येक बाजारों में माता-बहनों के सम्मान के लिए पिंक टॉयलेट बनाएंगे। अटल विश्वास पत्र के इन सभी वादों को हमारी सरकार पूरा करेगी।