Logo
Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आप अपने चेहरे पर नई चमक लाने के लिए 4 देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका।

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसे लेकर व्रत रखने वाली सभी महिलाएं काफी एक्साइटेड रहती हैं और कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। हरतालिका तीज पर हर महिला खुद को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती है। इसमें कुछ देसी फेस पैक काफी मददगार साबित हो सकते हैं। ये देसी फेस पैक स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ चेहरे का ग्लो बढ़ाने का काम भी करते हैं। 

आप अगर अपनी स्किन का नेचुरल तरीके से ख्याल रखना चाहते हैं तो 4 देसी फेस पैक को आजमा सकते हैं। बेहद मामूली खर्च में ये फेस पैक तैयार हो जाएंगे, जिससे जेब पर भी भार नहीं पड़ेगा। 

4 देसी फेस पैक से चमकेगा चेहरा

दही और हल्दी का फेस पैक

सामग्री
2 चम्मच दही
1/4 चम्मच हल्दी

बनाने का तरीका
दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। दही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। यह दाग-धब्बे कम करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Rice Flour Face Pack: चावल के आटे से बना फेस पैक करेगा कमाल, कालापन, दाग-धब्बे होंगे दूर; खिल उठेगा चेहरा

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच गुलाब जल

बनाने का तरीका 
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को साफ करता है। गुलाब जल त्वचा को शांत करता है और टोन करता है।

ओट्स और शहद का फेस पैक

सामग्री
2 चम्मच ओट्स
1 चम्मच शहद
थोड़ा सा दूध

बनाने का तरीका
ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Multani Mitti: हर स्किन के लिए परफेक्ट हैं मुल्तानी मिट्टी के 4 फेस पैक, त्वचा को बना देते हैं सॉफ्ट और शाइनी

केला और शहद का फेस पैक

सामग्री
आधा पका हुआ केला
1 चम्मच शहद

बनाने का तरीका
केले को मैश करके इसमें शहद मिला लें। चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। केला त्वचा को पोषण देता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

इन बातों पर ध्यान दें

  • किसी भी फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल न करें।
  • नियमित रूप से इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487