Logo
Hibiscus Plantation: गुड़हल का फूल काफी खूबसूरत होता है और इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। जानते हैं इसे गमले में उगाने का तरीका।

Hibiscus Plantation: गुड़हल का पौधा अपने सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों के कारण हर किसी को आकर्षित करता है। इसे गमले में उगाना भी बेहद आसान है। आप अपने घर के बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो गुड़हल का पौधा रोप सकते हैं। इसकी सही देखभाल से कुछ सालों में ही ये पेड़ में तब्दील होकर सुंदर फूलों से लद जाएगा। 

बता दें कि गुड़हल का पौधा औषधीय गुणों से भी भरा होता है। इसे प्लांटेशन के बाद बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आइए जानते हैं गुड़हल पौधा लगाने का तरीका और देखभाल के टिप्स। 

गड़हल का पौधा कैसे लगाएं?

गमले का चुनाव
गुड़हल के पौधे के लिए मध्यम आकार का गमला चुनें।
गमले में नीचे की तरफ छेद होना जरूरी है ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके।
आप अपनी पसंद के अनुसार मिट्टी या प्लास्टिक का गमला चुन सकते हैं।

मिट्टी तैयार करना
गुड़हल के पौधे के लिए अच्छी मिट्टी का चुनाव जरूरी है।
आप रेत, मिट्टी और खाद को बराबर मात्रा में मिलाकर गमले के लिए मिट्टी तैयार कर सकते हैं।
आप बाजार से तैयार मिट्टी भी खरीद सकते हैं।
पौधा लगाना
आप गुड़हल के पौधे को बीज या कलम से उगा सकते हैं।
कलम से उगाना ज्यादा आसान है और इसमें कम समय लगता है।
कलम को मिट्टी में लगाने से पहले उसके निचले हिस्से को थोड़ा छील लें।
कलम को लगाने के बाद उसे पानी दें और छाया में रखें।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डन की ब्यूटी बढ़ा देगा गुलदाउदी का पौधा, प्लांटेंशन है आसान, इस तरह करें देखभाल

देखभाल
गुड़हल के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए।
मिट्टी को सूखने न दें।
गर्मियों में पौधे को दिन में दो बार पानी देना चाहिए और सर्दियों में एक बार।
गुड़हल के पौधे को समय-समय पर खाद देना चाहिए।
आप जैविक खाद या रासायनिक खाद का उपयोग कर सकते हैं।
खाद देने से पौधे को बढ़ने में मदद मिलती है और फूल भी ज्यादा आते हैं।
गुड़हल के पौधे की नियमित रूप से कटाई करनी चाहिए।
इससे पौधे की शाखाएं घनी होती हैं और फूल भी ज्यादा आते हैं।
गुड़हल के पौधे में कई तरह के रोग और कीट लग सकते हैं।
इनसे बचाव के लिए पौधे को नियमित रूप से जांचते रहें और जरूरी उपाय करें।

इसे भी पढ़ें: Rose Plantation: गार्डन में लगाना है गुलाब? इस तरीके से करें प्लांटेशन, खूबसूरती से भर जाएगा आपका बगीचा

कुछ अन्य बातें
गुड़हल के पौधे को आप अपनी पसंद के अनुसार आकार दे सकते हैं।
गुड़हल के पौधे को आप अन्य पौधों के साथ भी लगा सकते हैं।

5379487