Logo
Kumari Selja on Union Budget 2025: केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बयान देते हुए कहा कि इस बजट में हरियाणा को कुछ नहीं मिला है, जबकि चुनाव आने की वजह से दिल्ली और बिहार के लिए घोषणाएं की गई हैं।

Union Budget 2025: भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना 8वां बजट पेश किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य समेत कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने साल 2025-26 के बजट की जमकर तारीफ की है। साथ ही हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने इस बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री के इस बजट की आलोचना की है।

नायब सैनी ने की जमकर तारीफ

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के लगातार तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं के रोजगार के लिए है। सीएम सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट हरियाणा के कृषि क्षेत्र और उद्योग को लाभ पहुंचाने के साथ रोजगार के भी नए अवसर प्रदान करेगा।

इसके अलावा उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की लोन सीमा को 5 लाख तक बढ़ाने के फैसले की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण के इस बजट से आम जनता को बड़ी राहत मिली मिलने वाली है। सैनी ने कहा कि नए उद्योगों को 2 करोड़ रुपये तक लोन प्रदान करने और एमएसएमई को 10 करोड़ रुपये तक लोन उपलब्ध करवाने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

हरियाणा को बजट में कुछ नहीं मिला- कांग्रेस सांसद

जहां एक तरफ हरियाणा के बीजेपी नेता केंद्र के बजट की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने इस बजट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी नहीं दिया गया। हरियाणा में गोरखपुर का न्यूक्लियर प्लांट कब से पड़ा है, उस पर कुछ नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गरीबों के आवास और मनरेगा के लिए बजट में कोई बात नहीं हुई है।

शैलजा ने आगे कहा कि दिल्ली और बिहार में चुनाव है, जिसकी वजह से यह सब नजर आ रहा है। उन्होंने कुछ साफ दिख रहा है कि किसी को कुछ नहीं दिया गया और हरियाणा को भी कुछ नहीं मिला है। बता दें कि कांग्रेस केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि गठबंधन को बचाने के लिए पूरे बजट में सिर्फ बिहार की बात की गई है।

यह समग्र विकास का बजट है- अनिल विज

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत ही बेहतरीन और समग्र विकास का बजट है। उन्होंने कहा कि जब से निर्मला सीतारमण देश के वित्त मंत्रालय का नेतृत्व कर रही हैं, तब से देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इस बार जीएसटी और आयकर कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें: बजट से किसानों में खुशी, महिलाओं और युवाओं को भी मिलेगा 5 लाख तक का लोन, देखें क्या बोले अनिल विज?

5379487