नवरात्रि के पावन अवसर पर हर कोई खुद को खास और आकर्षक बनाना चाहता है। अगर आपके पास साधारण प्लेन सूट है और आप इसे एक स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो हैवी और फैंसी दुपट्टे आप पर खूब जचेंगे। क्योंकि दुपट्टा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक ऐसा फैशन एक्सेसरी है, जो किसी भी साधारण लुक को खूबसूरत और आकर्षक बना सकता है।
बनारसी दुपट्टा
बनारसी दुपट्टा हमेशा से एक रॉयल रहा है। इसका रिच और ट्रेडिशनल लुक किसी भी प्लेन सूट को तुरंत स्टाइलिश बना देता है। सिल्क के बने ये दुपट्टे, सुनहरे और चांदी के जरी वर्क के साथ आते हैं, जो आपके पूरे लुक को खास बना देते हैं।
फुलकारी दुपट्टा
फुलकारी दुपट्टे पंजाब की पारंपरिक धरोहर माने जाते हैं। इसमें सुंदर और जटिल धागे की कढ़ाई होती है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है। रंग-बिरंगे धागों से सजे ये दुपट्टे किसी भी प्लेन सूट के साथ खूबसूरत दिखते हैं।
मिरर वर्क दुपट्टा
नवरात्रि में मिरर वर्क का खास चलन रहता है, खासकर जब बात गुजराती और राजस्थानी लुक्स की हो। मिरर वर्क दुपट्टे किसी भी साधारण सूट को गरबा नाइट्स के लिए परफेक्ट आउटफिट में बदल सकते हैं। चमकते मिरर के साथ आने वाले ये दुपट्टे आपके लुक को ब्राइट और फैशनेबल बना देंगे।
गोटा पट्टी दुपट्टा
गोटा पट्टी वर्क राजस्थान का एक पारंपरिक शिल्प है, जो नवरात्रि के उत्सव के लिए परफेक्ट है। सुनहरे और चांदी के गोटे से सजा हुआ दुपट्टा किसी भी प्लेन सूट को आकर्षक और भव्य बना सकता है। इसे आप खास मौकों या गरबा नाइट्स में पहनकर अपनी उपस्थिति को खास बना सकती हैं।
इस नवरात्रि प्लेन सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए दुपट्टे के इन डिजाइनों को एक बार ट्राई करके देखें। चाहे ट्रेडिशनल बनारसी हो, या मिरर वर्क, दुपट्टे आपके सिंपल आउटफिट में चार चांद लगा सकते हैं।