Logo
लिपस्टिक लगाने से न केवल होंठों को, बल्कि पूरे मेकअप को अट्रैक्टिव लुक मिलता है। इन दिनों कई शेड्स के लिपस्टिक ट्रेंड में हैं। आप इनमें से कोई भी अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। लेकिन सेलेक्शन के समय ड्रेसअप और ऑकेजन का ध्यान रखना जरूरी है। आपके लिए जरूरी सलाह।

Lipstick Tips: मेकअप को कंप्लीट करने में सबसे इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट होती है लिपस्टिक। अगर आप लिपस्टिक का सेलेक्शन सही तरीके से नहीं करती हैं तो मेकअप के बाद भी आपका चेहरा अट्रैक्टिव नजर नहीं आएगा। वैसे तो आजकल कई तरह के शेड्स में लिपस्टिक मिलती है। लेकिन सबसे ज्यादा अहम बात यह है कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से उनका सेलेक्शन कर रही हैं या नहीं। क्योंकि जरूरी नहीं है हर टाइप का शेड आपकी स्किन पर सूट करे। इसलिए जांच-परख करके ही लिपस्टिक को अपनी मेकअप किट में शामिल करें। 

म्यूटेड न्यूड्स
ये ऐसे लिपस्टिक शेड्स होते हैं, जो बिल्कुल लाइट कलर्स में होते हैं। इनसे होंठों को नेचुरल लुक मिलता है। जब आप इन्हें लगाती हैं तो आपके होंठों का रंग बिल्कुल नेचुरल सा नजर आता है। साथ ही आप इन्हें किसी भी समय कहीं भी लगाकर जा सकती हैं। बहुत ज्यादा ब्राइट न होने के कारण ये आपको सोबर सा लुक देते हैं। इनमें लाइट पिंक और ब्राउन कलर आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप अपने वर्कप्लेस पर भी इन्हें लगा कर जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: घर आए मेहमानों का दिल करना है खुश? तो क्रिस्पी पनीर क्रोकेट्स बनाकर खिलाएं, जानें रेसिपी

बेरी टोन
इस लिपस्टिक में क्रैनबेरी और ब्लैकबेरी जैसे डार्क शेड्स होते हैं। जैसे डार्क मजेंटा या फिर पर्पल कलर। ये लिपस्टिक कलर पार्टीवियर ड्रेस पर बहुत अच्छे लगते हैं। जब आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं, चाहे आपने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी हो या वेस्टर्न, ये लिपस्टिक शेड्स आपके चेहरे को और भी अट्रैक्टिव बना देते हैं।

सॉफ्ट पेस्टल कलर्स
आजकल लिपस्टिक में पेस्टल कलर्स भी महिलाओं और युवतियों को बहुत पसंद आ रहे हैं, क्योंकि ये कलर ज्यादा ब्राइट न होने के कारण आपके फेस को सॉफट लुक देते हैं। इनमें लैवेंडर, पीच और मिंट जैसे लाइट और सॉफ्ट कलर बेहद अच्छे लगते हैं। साथ ही जब आप इन्हें होंठों पर लगाती हैं तो आपका
चेहरा ताजगी भरा महसूस होता है। आपकी हर ड्रेस पर ये बेहतरीन लुक देते हैं।

मेटलिक लिपस्टिक कलर
ये ऐसे लिपस्टिक कलर हैं, जो आपके पार्टी लुक को कंप्लीट करते हैं। इन लिपस्टिक शेड्स में ग्लिटर भी मिला होता है। जिनको होंठों पर लगाने से आपका चेहरा पार्टी लुक के तैयार हो जाता है। यही वजह है कि यह लिपस्टिक शेड वेस्टर्न ड्रेस पर ज्यादा सूट करता है।

ये भी पढ़ें: घर पर इस तरह करें पेडीक्योर, पैर दिखेंगे सॉफ्ट और अट्रैक्टिव

टिंटेड ग्लॉसेज
आजकल ग्लॉस लिपस्टिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह लिपस्टिक लाइट कलर में होती है। इसे लगाकर आपका चेहरा खिला-खिला दिखने लगता है। इनमें लाइट रेड, ऑरेंज और पर्पल कलर बेहद सुंदर लगते हैं। ये कलर डार्क होने के बाद भी ग्लॉस में होने के कारण ज्यादा ब्राइट नहीं लगते हैं।

जब खरीदें नया लिपस्टिक
जब भी आप लिपस्टिक खरीदें तो कलाई पर लगाकर देख लें कि आप पर वह लिपस्टिक शेड अच्छी लगेगी या नहीं। लिपस्टिक जब भी आप लगाकर चेक करें तो नेचुरल लाइट में ही देखें, जिससे पता चले कि लिपस्टिक का सही कलर क्या है। अलग-अलग ऑकेजंस को ध्यान में रखकर ही लिपस्टिक को खरीदें।
इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भी लिपस्टिक शेड आपको रात में लगाना है या दिन में। 

यह जानकारी ब्यूटीशियन साधना शर्मा से बातचीत पर आधारित पर आधारित है। कोई भी चीज अमल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है। हरिभूमि.कॉम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

5379487