Logo
Hair Care Tips : आप अपने बालों (Hare Care) को प्राकृतिक रूप से पोषण देना चाहते हैं, तो अंडे का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय हो सकता है।

Hair Care Tips: आप अपने बालों (Hare Care) को प्राकृतिक रूप से पोषण देना चाहते हैं, तो अंडे का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। अंडा बालों की मजबूती, चमक और ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इसे लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है। वरना बाल मजबूत को चमकदार होने की जगह खराब भी हो सकते हैं। 

बालों में अंडा लगाने का सही तरीका

  • 1 अंडा
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 1 चम्मच शहद
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।
  • 30-40 मिनट बाद शैम्पू से बाल धो लें।
  • यह बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें चमकदार बनाता है।  

इसे भी पढ़े : Hair Care Tips: हेल्दी-ब्राइट बालों को रखना है मज़बूत तो सही हेयर ब्रश का करें सेलेक्शन, जानें कैसे?

अंडा लगाने से पहले कुछ जरूरी बातें 

  • गर्म पानी से बाल न धोएं, वरना अंडा बालों में पक सकता है और बदबू आ सकती है।
  • अंडे लगाने के बाद सिर्फ शैम्पू का इस्तेमाल करें। 
  • अगर अंडे की बदबू से परेशानी होती है, तो शैम्पू के साथ नींबू का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • हफ्ते में 1-2 बार अंडे का मास्क लगाना फायदेमंद होता है। 

अंडा बालों के लिए क्यों फायदेमंद है?

  • बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और हेयर फॉल कम करता है।
  • बालों को झड़ने से बचाता है और घना बनाता है।
  • अंडे में विटामिन A और E होने की वजह से बालों में नमी बनाए रखते हैं और ड्रायनेस दूर करते हैं।
  • स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों में प्राकृतिक चमक लाता है।

(Disclaimer) : अगर आप भी रूखे, बेजान या झड़ते बालों से परेशान हैं तो अंडे वाले हेयर मास्क को जरूर ट्राई करें। हालांकि अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा बेजान है तो डॉक्टर से सलाह लें। 

jindal steel jindal logo
5379487