Logo
Wedding Destinations in India: आज यहां हम आपको भारत की 5 सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी ड्रीम वेडिंग को यादगार बना सकें। आइए देखें...

Wedding Destinations in India: बदलती जनरेशन के साथ लोगों का शादी करने का तरीका भी बदलता जा रहा है। अब लोग पहले की तरह ज्यादा भीड़-भाड़ की जगह डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद करते है। ताकि वह अपनी फैमिली और खास लोगों के साथ अपनी जिंदगी के हसीन लम्हों को खूबसूरती के साथ समेट सकें।

अगर आप भी अपनी शादी के लिए कोई सुंदर सी जगह ढूंढ रहे है, तो चिंता की बात नहीं है। आज हम आपको डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत की एक से बढ़कर एक बेहद खूबसूरत जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं। जहां विवाह रचा कर आप जिंदगी भर उन हसीन लम्हों को याद रखेंगे। आइए देखें.... 

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत की 5 सबसे खूबसूरत जगहें-

राजस्थान (जयपुर)- राजस्थान में स्थित जयपुर एक बेहद सुंदर जगह है, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह दुनियाभर में अपने शाही महलों, किलों और हवेलियों के लिए प्रसिध्द है। यदि आप अपनी शादी को रॉयल थीम पर करना चाहते हैं, तो यह जगह एकदम परफेक्ट है। यह होने वाली शादियां बिल्कुल शाही राजघरानों की तरह की जाती है। 

शिमला- शिमला एक ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक है। बर्फीले पहाड़ों के बीच बसा ये शहर काफी रोमांटिक और सुंदर है। यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधन में फिल्मों की तरह बर्फीली पहाड़ियों के बीच बंधना चाहते हैं। शादी-शुदा जोड़ों के लिए इस जगह पर जाना किसी सपने से कम नहीं होता है। 

उत्तराखंड (मसूरी) - मसूरी उत्तराखंड में स्थित बेहद सुंदर शहर है। पहाड़ों के बीच बसा यह शहर वेडिंग डेस्टिनेशन बेस्ट है।रोमांटिक और प्राकृतिक खूबसरती से भरा यह शहर शादी के माहौल को और भी अधिक प्यारा बना देता है। यहां के शानदार रिसॉर्ट्स और ओपन गार्डन शादी को यादगार बनाने का काम करते है। 
 
गोवा- यदि आप रोमांटिक अंदाज और सनसेट के साथ शादी रचाना चाहते है, तो गोवा से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं होगी। समंदर की लहरों और ठंडी-ठंडी, सौंधी-सौंधी हवाओं का संगम आपकी ड्रीम वेडिंग को बिल्कुल फिल्मों के जैसे बना देगा। यहां क्रिश्चियन वेडिंग थीम शादियां काफी फेमस है। यदि आप शादी से पहले वेचलर पार्टी भी करना चाहते है, तब भी यह जगह बेस्ट है। यहां मौजूद कसीनो कल्चर और रिसॉर्टस वेडिंग और भी ग्रैंड बनाने का काम करते है।  

मनाली- कल्लू घाटी की गोद में बसा मनाली ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है। शिमला की तरह यहां भी बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत वादियां देखने को मिलती है। ब्यास नदी के तट पर स्थित मनाली का नजारा स्वर्ग से कम नहीं लगता है। यह जगह प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून से भरी हुई है। 

jindal steel jindal logo
5379487