Travel Plan: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप पहाड़ों की ठंडी हवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो मसूरी से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से मशहूर मसूरी हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यहां का सुहावना मौसम, हरे-भरे पहाड़ और खूबसूरत वादियां आपको एक यादगार यात्रा का अनुभव देंगी। अगर आप भी इस गर्मी में मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानें ट्रिप से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में।

कैसे पहुंचे मसूरी?  

  • अगर आप फ्लाइट के जरिए जाना चाहते हैं, तो करीबी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो मसूरी से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। यहां से टैक्सी या बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है।  
  • अगर आप ट्रेन के सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है, जहां से मसूरी के लिए टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी और करीब डेढ़ घंटे में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी।  
  • अगर आप सड़क के सफर का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य प्रमुख शहरों से मसूरी तक बसें और टैक्सी उपलब्ध हैं।

कहाँ ठहरें?  
आप यहां होटल या गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं, जो आपको नॉर्मल प्राइस में आसानी से मिल जाएंगे।बता दें कि मसूरी में आपको बजट होटलों से लेकर लग्जरी रिसॉर्ट सब मिल जाएगा। 

मसूरी में घूमने की बेहतरीन जगहें  

1. मसूरी लेक 

Mussoorie Lake

2. केम्पटी फॉल्स 

Kempty Falls

3. गन हिल 

Gun Hill Point

4. मॉल रोड 

Mall Road Mussoorie

5. लाल टिब्बा 

Lal Tibba

6. कंपनी गार्डन 

Company Garden Mussoorie

ये भी पढ़ें- Darjeeling Trip: गर्मियों में दार्जिलिंग घूमने का है प्लान, तो इन जगहों को न करें मिस,जानें ट्रिप की पूरी डिटेल

यात्रा के दौरान बरते ये सावधानी  

  • जब मसूरी की यात्रा करें तो हल्के गर्म कपड़े जरूर साथ रखें, क्योंकि रातें ठंडी हो सकती हैं।
  • ट्रैकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए अच्छे जूते जरूरी हैं।
  • मानसून में जाने से बचें, क्योंकि इस समय भूस्खलन की संभावना रहती है।