Logo
Valentine Week Special: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मूवी नाइट एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये बेहतरीन फिल्में आपके दिन को खास और खुशियों से भर देंगी। आइए देखते हैं बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट।

Valentine Week Special: वैलेंटाइन वीक प्यार और रोमांस का सबसे खास दिन होता है। इस मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की सोच रहे हैं, तो रोमांटिक बॉलीवुड फिल्में आपके दिन को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो इमोशंस, प्यार और रिश्तों की गहराई को बेहतरीन तरीके से दिखाती हैं। तो इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर के साथ इन बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों का मजा लें।

बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक फिल्में जो आपके वैलेंटाइन को बना देंगी यादगार

1. जब वी मेट (2007)  
इम्तियाज अली की यह फिल्म प्यार, मस्ती और इमोशंस से भरपूर है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अगर आप अपनी वैलेंटाइन डेट को मस्ती और रोमांस का टच देना चाहते हैं, तो "जब वी मेट" बेस्ट चॉइस होगी। करीना का चुलबुला अंदाज और शाहिद का इंटेंस लुक इस फिल्म को देखने लायक बना देता है।

ये भी पढ़े- Valentine Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को यूनिक गिफ्ट्स देकर करें प्यार का इज़हार

undefined
Jab we met

2. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)  
शाहरुख खान की यह फिल्म हर लव स्टोरी का आइकॉन है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। अगर आप एक क्लासिक रोमांस के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके वैलेंटाइन डे को परफेक्ट बना सकती है। यह फिल्म राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की लव स्टोरी और फैमिली वैल्यूज पर बेस्ड है।

undefined
Dilwale Dulhania Le Jayenge

3. ये जवानी है दीवानी (2013)  
अगर आपको फ्रेंडशिप और लव का मिक्स्ड फ्लेवर पसंद है, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दोस्ती से प्यार तक का खूबसूरत सफर दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई है। बनी (रणबीर कपूर) और नैना (दीपिका पादुकोण) की यह कहानी ड्रीम्स और इमोशंस से भरी हुई है।

undefined
Yeh jawaani hai deewani

4. मोहब्बतें (2000)  
अगर आपको इंटेंस रोमांस और म्यूजिक के साथ एक शानदार लव स्टोरी पसंद है, तो मोहब्बतें एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान का "प्यार ज़िंदगी में एक बार होता है" वाला डायलॉग के लोग आज भी दीवाने हैं।

undefined
Mohabbatein

5. रॉकस्टार (2011)  
इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है, जिसमें प्यार, दर्द और म्यूजिक की शानदार जर्नी को दिखाया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की जबरदस्त लव स्टोरी देखने को मिलेगी। वहीं अगर आपको इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी पसंद है, तो इस फिल्म को जरूर देखें।

ये भी पढ़े- Valentine Day 2025: प्यार का जादू छेड़े! इन यूनिक डेकोरेशन आईडिया से घर को बनाएं वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट

undefined
Rockstar

6. बर्फी (2012)  
"बर्फी!" एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो यह साबित करती है कि प्यार सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि एहसासों से समझा जाता है। इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका में हैं। अगर आपको डिफरेंट और हार्ट टचिंग लव स्टोरी पसंद है, तो यह फिल्म जरूर देखें।

undefined
Barfi
5379487