Rajasthan News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जलेबी बनाई। देखें वीडियो।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma prepares jalebi as BJP is set to form its government in Haryana for the third consecutive time. pic.twitter.com/kryHG5iJ7g
— ANI (@ANI) October 8, 2024
CM भजनलाल शर्मा ने जीत पर बधाई दी
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि 'मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। जब मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था तो मैंने कहा था कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी, क्योंकि मैंने वहां कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा। हरियाणा की जनता हरियाणा को आगे ले जाना चाहती है। मैं कह सकता हूं कि आने वाले समय में पूरे देश में बीजेपी की जीत होगी और हम चौथी बार केंद्र में सरकार बनाएंगे।'
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "I thank the people of Haryana...When I went to Haryana for election campaign, I had said that BJP will form the government for the third time, because I saw the enthusiasm of the workers there. The people of Haryana want to… pic.twitter.com/IPDRBu8SaN
— ANI (@ANI) October 8, 2024
गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल
गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत पर जलेबी बनाकर कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया।
#HariyanaElectionResult के बाद #BJPGujarat के प्रदेश मुख्यालय कमलम पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष @CRPaatil ने
— Jayesh cHauHaN (@JournoJayesh) October 8, 2024
जलेबी बनाई और गृह राज्य मंत्री @sanghaviharsh समेत मौजूद नेताओं जलेबी का किया टेस्ट।
ढोल भी बज रहा है।#Jalebi pic.twitter.com/IYbROdwGSt
दिल्ली में भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई जीत का जश्न मनाया गया। यहां भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे भी फोड़े गए।
#WATCH | Firecrackers being burst at the BJP headquarters in Delhi as party leaders and workers celebrate party's performance in the Haryana Assembly elections
— ANI (@ANI) October 8, 2024
PM Narendra Modi is likely to address the party workers here in the evening today. pic.twitter.com/21sQcUWJI9
...