Logo
Budget 2025 Political Reactions: बजट 2025 पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक बताया, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा ने इसे चुनावी जुमला करार दिया। जानिए किसने क्या कहा।  

Budget 2025 Political Reactions: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश होते ही राजनीति गरमा गई है। बीजेपी इसे ऐतिहासिक और जनहितैषी बता रही है, तो विपक्ष इसे महज चुनावी वादों की झड़ी करार दे रहा है। पीएम मोदी ने बजट की तारीफ की है। गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप बताया। वहीं, कांग्रेस, सपा, आप और बसपा ने इसे गरीब, किसान और मिडिल क्लास विरोधी बताया। बिहार को मिली विशेष घोषणाओं को लेकर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  

पीएम मोदी ने की बजट 2025 की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत का मजबूत रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए बना है। पीएम मोदी ने बजट को विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्टअप, इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, वे भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

देश की युवा शक्ति को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
पीएम मोदी ने बजट कि सरकार ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास को खास राहत दी गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई अहम प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की युवा शक्ति को रोजगार के नए अवसर देगा और ग्लोबल स्तर पर भारत की स्थिति को और सशक्त बनाएगा। विपक्ष की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट विकास को गति देने वाला है और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

अमित शाह ने बताया ‘भारत निर्माण का ब्लूप्रिंट’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट 2025 की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह भारत को हर क्षेत्र में श्रेष्ठ और आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप है। शाह ने कहा कि स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए बधाई दी।  

कांग्रेस का तंज: ‘पटरी से उतर गया बजट’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने इसमें 4 इंजनों का जिक्र किया—कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। लेकिन इतने सारे इंजन जोड़ने के चक्कर में पूरा बजट पटरी से उतर गया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह भारत सरकार का बजट कम, बिहार सरकार का बजट ज्यादा लगता है। कांग्रेस ने बिहार को मिली घोषणाओं पर भी सवाल उठाया और पूछा कि आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों की अनदेखी क्यों की गई। जयराम रमेश ने कहा कि यह बजट एक चुनावी जुमला से ज्यादा कुछ नहीं है।

अखिलेश बोले- महाकुंभ में मौतें ज्यादा अहम हैं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार बजट के आंकड़े बताने में लगी है, लेकिन महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा देने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार ही अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है, तो जनता इस बजट पर कैसे भरोसा करे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इसे जनहित की बजाय राजनीतिक स्वार्थ का बजट बताया।  

‘किसानों के लिए कुछ नहीं’: अकाली दल 
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने बजट को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार का जिक्र कई बार किया, लेकिन पंजाब और किसानों के मुद्दों पर कोई ठोस घोषणा नहीं की। एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान चार साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार किसानों के लिए कोई राहत नहीं दे रही, तो इसे लोक कल्याणकारी बजट कैसे कहा जा सकता है।  

मिडल क्लास को कुछ नहीं मिला’: केजरीवाल 
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी बजट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश का खजाना अमीरों के कर्ज माफ करने में चला जाता है, लेकिन मिडल क्लास के लिए कोई राहत नहीं दी जाती। उन्होंने मांग की थी कि इनकम टैक्स और जीएसटी की दरें आधी की जाएं, ताकि आम लोगों को राहत मिले। केजरीवाल ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि वह होम लोन और वाहन लोन में छूट देती, जिससे मिडल क्लास को सीधा फायदा होता।  

5379487