chemical factory blast in dombivli: मुंबई के पास ठाणे के डोंबिवली में एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 48 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी भी फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को डोंबिवली MIDC स्टेज 2 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फट गया और इसके चपेट में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर आ गए।
तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
धमाका इतना जोरदार था कि तीन किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। आसपास के घरों के शीशे चटक गए। धमाके में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में दोपहर करीब पौने दो बजे धमाका हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आ लग गई। इसके बाद आग पास के तीन दूसरी फैक्ट्रियों में भी फैल गई। पूरा इलाका धुएं के गुबार में डूब गया।
Mumbai: A massive fire explosion occurred in a boiler at a company in MIDC Phase 2, Dombivli, triggering a fierce fire! The fire brigade and rescue team rushed to the scene pic.twitter.com/ko88CJxKta
— IANS (@ians_india) May 23, 2024
डिप्टी सीएम ने हादसे को बताया दुखद
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि धमाके में 6 लोगों की मौत हुई है। करीब 48 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।डोंबिवली MIDC स्थित अमुदान केमिकल कंपनी में हुआ धमाका दुखद है। बॉयलर में धमाके के बाद यह आग लगी है।
#WATCH | On Dombivali boiler blast, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Fire broke out in a factory in the Dombivali MIDC area. So far 6 people have died in the incident and about 48 people have been admitted to the hospital. NDRF, SDRF and TDRF are working to control… pic.twitter.com/Oeuc0goHPZ
— ANI (@ANI) May 23, 2024
धमाके की पूरी जांच कराई जाएगी: फडणवीस
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस धमाके की पूरी जांच कराई जाएगी। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के दस्तों को मौके पर तैनात किया गया है। आग को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है। हादसे में घायल लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डोंबिवली एमआयडीसी फेज-2 मध्ये केमिकल कंपनीत झालेला स्फोट ही अतिशय गंभीर बाब आहे. या स्फोटात जखमी झालेल्या रुग्णांवर होणाऱ्या उपचारांना यश यावे, अशी प्रार्थना !
— Ravindra Chavan (Modi Ka Parivar) (@RaviDadaChavan) May 23, 2024
अग्निशमन दलाकडून आग विझवण्यासाठी शर्थीचे प्रयत्न सुरू आहेत. याबाबत प्रशासनाला योग्य त्या सूचना दिल्या आहेत. या…
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई मंत्री
महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चवन ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने हादसे का शिकार हुई फैक्ट्री के आसपास रहने वालो लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आग पर काबू पाने के लिए समुचित निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।