Cyclone Dana Updates: साइक्लोन दाना की वजह से शुक्रवार (25 अक्टूबर) को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में में तेज हवाएं चयलीं और भारी बारिश हुई। गुरुवार देर रात चक्रवात का लैंडफॉल हुआ। साइक्लोन का लैंडफॉल भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा के बीच हुआ। इस दौरान चक्रवात के कारण तेज हवाएं चलने लगीं। हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई।
मौसम विभाग ने बताया कि लैंडफॉल की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह तक जारी रही। राहत की बात यह रही कि राज्य सरकार की सतर्कता और तैयारियों के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका।
VIDEO | Odisha CM Mohan Charan Majhi (@MohanMOdisha) holds a press briefing in Bhubaneswar to give updates about Cyclone Dana.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
The coastal districts of Bhadrak, Kendrapara, Balasore and nearby Jagatsinghpur district witnessed sudden increase in wind speed which reached 100 kmph… pic.twitter.com/Y4WjXI6ixn
मुख्यमंत्री ने दी स्थिति की जानकारी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि चक्रवात दाना के कारण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने इसे "जीरो कैजुअल्टी मिशन" करार दिया। मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की तैयारियों को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि चक्रवात के पहले ही 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। हालांकि, शुरुआत में 10 लाख लोगों को निकालने की योजना थी, लेकिन चक्रवात कमजोर साबित हुआ।
INDIA BRACES FOR CYCLONE DANA: TERROR ENGULFS THE LAND⚠️
— Manakdeep Singh (@ManakdeepSingh) October 25, 2024
The #cyclone_Dana hits the coast of #bayofbengal triggering massive amount of #rainfall in Southern Odisha & West Bengal.Winds are blowing at high speed uprooting trees.#CycloneDanaUpdate#CycloneAlert #CycloneDanaAlert pic.twitter.com/6yyly85cdI
राहत कार्यों में जुटी NDRF की टीमें
लैंडफॉल के बाद राहत कार्य तेजी से शुरू हो गए। एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में सक्रिय हो गईं। खास तौर से धामरा और भद्रक के गांवों में उखड़े पेड़ों को हटाया जा रहा है। इन इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभावित क्षेत्रों के लोग डरे और चिंतित थे, लेकिन सरकार और राहत एजेंसियों की मुस्तैदी ने स्थिति को संभालने में मदद की।
VIDEO | Cyclone Dana: Heavy rainfall and strong wind in several areas of Odisha. Visuals from Dhamara village of Bhadrak district.#CycloneDanaUpdate #CycloneDana
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/omaFUwXipG
भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि ओडिशा के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका। खास तौर पर जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, कटक, भद्रक, जाजपुर, बालासोर और मयूरभंज जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में इससे भी ज्यादा भारी बारिश भी हो सकती है। चक्रवात के कमजोर होने के बाद यह धेनकानाल और अंगुल जिलों की ओर मुड़ जाएगा, जहां शुक्रवार से शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर सेवाएं बहाल
चक्रवात दाना के प्रभाव से प्रभावित भुवनेश्वर और कोलकाता में उड़ान सेवाएं रोक दी गई थीं। लेकिन शुक्रवार सुबह 8 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उड़ानें बहाल कर दी गईं। उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अब, स्थिति सामान्य हो रही है और हवाई यातायात धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है।
चक्रवात के कई वीडियो आए सामने
साइक्लोन दाना की भयावहता को सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बड़े पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। राज्य के कई हिस्सों में चक्रवात की ताकत साफ तौर पर महसूस की गई। हालांकि, राहत कार्यों में तेजी लाकर लोगों को जल्द ही सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया। इसके अलावा, सरकार और एजेंसियां लगातार स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई हैं।