Logo
मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे और सबवे मे पानी भर गया है। जिसके चलते कई उड़ाने प्रभावित हुई है। वीडियो में देखें चेन्नई एयरपोर्ट पर बारिश से बुरा हाल

Cyclone Michaung Update: चेन्नई के तटीय इलाकों में चक्रवात मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है। चेन्नई में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है।

कई उड़ाने प्रभावित 
मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे और सबवे मे पानी भर गया है। जिसके चलते कई उड़ाने प्रभावित हुई है। वीडियो में देखें चेन्नई एयरपोर्ट पर बारिश से बुरा हाल

IMD ने जारी किया अलर्ट
चक्रवाती तूफान मिचौंग सोमवार यानि आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

लोगों को घरों में ही रहने की सलाह 
IMD के मुताबिक, उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है इसलिए आम लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। बात दें कि चक्रवात मिचौंग(Cyclone Michaung)13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

5379487