Dehradun Car Accident:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। 12 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे ONGC चौक पर हुए इस हादसे में 6 युवाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शरीर के हिस्से सड़क पर बिखर गए।
हादसे से पहले और बाद का वीडियो सामने आया
अब इस हादसे से पहले और बाद का वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में हादसे के शिकार सभी युवा पार्टी में शराब पीते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा वीडियो हादसे के बाद का है। इस वीडियो में कार के परखच्चे उड़े नजर आ रहे हैं। शरीर के हिस्से सड़क पर बिखरे पड़े दिख रहे हैं। वीडियो इतना विभत्स है कि इसे हम दिखा तक नहीं सकते।
🚨 A video has been viral reportedly showing the youngsters getting drunk in a party on the same night 😓
— Dr. Abhinaba Pal (@abhinabavlogs) November 14, 2024
🚨 A Police Officer Privy to the investigation told that CCTV footage and statements of passersby suggested that the Innova was at a speed of over 100kmph ‼️
🚨 The impact… pic.twitter.com/8y2KDHcNn2
पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सभी युवक एक पार्टी से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पार्टी में शराब का सेवन किया गया था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के भीतर मौजूद लोगों को पहचानना भी मुश्किल हो गया। कार की छत पूरी तरह उड़ चुकी थी, और दो युवाओं के सिर धड़ से अलग हो गए थे।
इन युवाओं की हुई थी हादसे में मौत
हादसे में मरने वालों की पहचान कुणाल कुकरजा (23), अतुल अग्रवाल (24), ऋषभ जैन (24), नव्या गोयल (23), कामाक्षी (20), और गुनीत (19) के रूप में हुई है। इनमें से छह मृतक देहरादून के निवासी थे, जबकि कुणाल हिमाचल प्रदेश से थे। पार्टी के होस्ट सिद्धेश अग्रवाल (25) इस हादसे में बच गए हैं, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त किया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "देहरादून में सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मौत बेहद हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।"
पुलिस जांच में जुटी, शराब पीने का शक
पुलिस के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग कहां से लौट रहे थे। हालांकि, शुरुआती जांच में शराब पीने का संकेत मिला है। पुलिस ने दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना को लेकर सटीक जानकारी जुटाई जा रही है।