Logo
Electoral Bonds Data Update: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च तक डेटा सार्वजनिक करने का आदेया दिया था। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग को डेटा सौंपा था। डेटा 12 अप्रैल, 2019 और 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदे और भुनाए गए चुनावी बांड से जुड़े हैं।

Electoral Bonds Data Update: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिले इलेक्टोरल बांड डेटा को सार्वजनिक किया। चुनाव आयोग ने 763 पन्नों की दो लिस्ट अपनी वेबसाइट https://eci.gov .in/candidate-politicparty पर अपलोड की है। एक लिस्ट बॉन्ड खरीदार और दूसरी लिस्ट राजनीतिक दलों की है, जिनमें बॉन्ड की डिटेल है। 

भाजपा को 6060 करोड़ रुपए चंदे में मिले
यह डेटा 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का है। सबसे ज्यादा चंदा फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर कंपनी ने दिया है। कंपनी ने 21 अक्टूबर 2020 से जनवरी 2024 तक 1,368 करोड़ के बॉन्ड खरीदे। इस कंपनी के खिलाफ लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत और आईपीसी की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। वहीं, भाजपा सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टी है। भाजपा को 6060 करोड़ रुपए चंदे में मिले हैं। 

चंदा देने वाली टॉप 10 कंपनियां

कंपनी चंदा करोड़ में
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर 1,368 
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 9,66
क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड 4,10
वेदांता लिमिटेड 4,00
हल्दिया एनर्जी लिमिटेड 3,77
भारती ग्रुप 2,47
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2,24
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 2,20
केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड 1,95 
मदनलाल लिमिटेड   1,85

चंदा लेने वाली टॉप 10 पार्टियां

पार्टी  चंदा करोड़ में
भाजपा 6,060
तृणमूल कांग्रेस 1,609
कांग्रेस 1,421
बीआरएस 1,214
बीजद 7,75
डीएमके 6,39
वाईएसआर कांग्रेस 3,37
तेलुगु देशम पार्टी 2,18
शिवसेना 1,58
राजद 72.50

एसबीआई ने चुनाव आयोग को सौंपा था डेटा
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च तक डेटा सार्वजनिक करने का आदेया दिया था। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग को डेटा सौंपा था। डेटा 12 अप्रैल, 2019 और 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदे और भुनाए गए चुनावी बांड से जुड़े हैं। इस अवधि में कुल 22,217 बांड खरीदे गए। एसबीआई ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में दी है। 

5379487