Logo
Home Minister Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी अगले दस साल तक देश के पीएम बने रहेंगे। शाह ने कहा कि अब जनता कामकाज के आधार पर वोट देती है। हमने अच्छा काम किया है इसलिए 10 साल से सत्ता में है।

Home Minister Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अच्छे कामों की वजह से बीजेपी की सरकार बीते 10 सालों से सत्ता में हैं। साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दस साल तक देश के पीएम बने रहेंगे। अगले दस साल के राजनीति परिदृश्य के बारे में सवाल पूछे जाने पर शाह ने कहा कि मौजूदा समय में देश की डेमोक्रेसी काफी ऊर्जावान है। देश की जनता सरकार के परफॉर्मेंस का आकलन करती है और उसके बाद मैंडेट यानी कि जनमत देती है। 

अब कामकाज के आधार पर वोट करती है जनता
गृह मंत्री ने कहा कि पहले जनता का मूड और मैंडेट जाति, पंथ, धर्म और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर होता था, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शन आधारित राजनीति का चलन स्थापित किया है। जनता अब सत्ता में रहने वाली किसी भी पार्टी काे सिर्फ तब ही मौका देती है जब वह अच्छा काम करेगी। किसी का भी कामकाज ही तय करेगा कि वह सत्ता में रहेगा या नहीं। गृह मंत्री ने कहा कि हमने अच्छा काम किया है, हम सत्ता में रहेंगे। अगर हम अपनी कमियों को दूर नहीं करेंगे तो हम नहीं जीतेंगे। अगले 10 सालों के बारे में मैं आपको कह सकता हूं पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। 

शाह ने लालू यादव पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का परिवार नहीं होने का बयान देने पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि कुछ लोग फालूत बातें करके देश की राजनीति के स्तर को गिराना चाहते हैं। ऐसा करने वालों को पब्लिक हर बार करार जवाब देती है। मैं पीएम मोदी को बेहद करीब से जानता हूं, उनके साथ लंबे समय से काम कर रहा हूं। एक तरीके से लालू प्रसाद यादव ने सही कहा कि पीएम मोदी का परिवार नहीं है। क्योंकि, जिन लोगों का परिवार होता है वह अपने बेटे बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश करते रहते हैं।

पीएम मोदी  भ्रष्टाचार के आरोपों से बेदाग: शाह
शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 40 साल में सिर्फ देश के लोगों के लिए काम किया है। वह बीते 23 सालों से कभी मुख्यमंत्री तो कभी प्रधानमंत्री हैं। हमने उन्हें कभी भही छुट्टी लेते नहीं देखा। मैंने पीएम मोदी को सुबह पांच बजे से लेकर रात 1 बजे तक काम करते हुए देखा है। यही वजह है कि उनके साथ इतनी बड़ी संख्या में पार्टी के कैडर जुड़े हुए हैं। साथ ही पीएम मोदी पर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।

अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में देश की जनता सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले सभी सवालों का जवाब मांंगते हैं। देश की जनता को धोखा देने वाले नेता अब भाग रहे हैं। पीएम मोदी के 23 साल के कार्यकाल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान उनपर एक भी आरोप नहीं लगा। यहां तक कि विपक्ष भी पीएम मोदी पर किसी तरह का इल्जाम नहीं लगा सकता। वह इतनी पारदर्शिता के साथ काम करते हैं। हम केंद्र की सत्ता में बीते 10 सालों से हैं लेकिन हम इतने पारदर्शी ढंग से काम किया है कि विपक्ष हमपर चार आने का भी आरोप नहीं लगा सकता।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा सीएएए
गृह मंत्री ने एक बार फिर से दोहराया कि नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि सीएए दिसंबर 2019 में लोकसभा में पास हो चुका है। गृह मंत्री ने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। यह देश का कानून है, इसे कोई भी रोक नहीं सकता। यह पत्थर की लकीर है, यही वास्तविकता है। शाह ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड सिर्फ बीजेपी का एजेंडा नहीं है, बल्कि यह संविधान सभा की दूरदर्शिता भी है। इसे संविधान के अनुच्छेद 44 में भी शामिल किया गया है। 

यूसीसी को धर्म से जोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण
शाह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूसीसी को धर्म के साथ जोड़ा जा रहा है। आज मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि बीजेपी 1950 से ही यह कहती आ रही है कि जब हम सत्ता में आएंगे तो इसे लागू किया जाएगा। साल 1950 से ही यूसीसी हमारे घोषणापत्र का हिस्सा रहा है। अगर आप चाहतें हैं कि राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष रहे तो देश का कानून भी धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। धार्मिक आधार पर बनाए गए व्यक्तिगत कानून से हम कभी भी एक सेक्युलर देश नहीं बना सकते। 

शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार भ्रष्ट है और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में लिप्त है। देश की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है कि बंगाल में सरकार बदले। बीजेपी इसी बदलाव के लिए लड़ रही है। मैं लोगों से भी कहता हूं कि हमारा साथ दे। हम बंगाल को फिर से साेनार बांग्ला बनाने के लिए काम करना चाहते हैं। गृह मंत्री ने कहा बीजेपी भारत की आजादी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। लोगों ने एक गरीब और असुरक्षित भारत के लिए नहीं बल्कि एक समृद्ध और सशक्त भारत के लिए कुर्बानियां दी है। शाह ने यह सारी बातें आर भारत चैनल से बातचीत के दौरान कही।

5379487