J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि यहां के एक गांव में तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनमें एक टॉप आतंकी कमांडर भी शामिल है। सुरक्षाबलों को शनिवार शाम को इलाके में आतंकियों के मूवमेंट का खुफिया इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने उनकी घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है।
VIDEO | Visuals from Pathanateer area in Jammu and Kashmir's Poonch district, where an encounter broke out between security forces and terrorists earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2024
(Note: Visuals deferred by unspecified time.)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/9BmXDk8Upk
एक दिन पहले बारामूला में मारे गए 3 आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और सेना के जवान मेंढर सब-डिवीजन के गुरसाई टॉप के पास पठानतार इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि जब खोजी दल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचा, तो छिपे हुए हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, और अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा गया है।
18 सितंबर को पहले चरण का मतदान, सुरक्षाबल अलर्ट
पुंछ जिले में हुई इस मुठभेड़ से एक दिन पहले बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चले ऑपरेशन में तीन आतंकियों का खात्मा किया था। सुरक्षाबलों का कहना है कि चुनाव से पहले आतंकवादी किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा न कर सकें, इसके लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सेना पूरी तरह अलर्ट पर हैं ताकि आतंकियों की साजिश को नाकाम किया जा सके। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।