Jagan Rushikonda Palace Resort:आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम के रुशिकोंडा पहाड़ी पर 500 करोड़ रुपये की लागत से लग्जरी सी-फेसिंग रिसोर्ट बनवाया है।

TDP विधायक जी श्रीनिवास राव ने NDA डेलिगेशन और पत्रकारों के साथ रिसोर्ट का दौरा किया और आरोप लगाया कि इसमें महंगा सामान और एसी बाथरूम सहित कई लग्जरी सुविधाएं हैं।

Jagan Mohan Reddy Resort

टीडीपी विधायक जी श्रीनिवास राव ने लगाया आरोप
श्रीनिवास राव ने 16 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके दावा किया कि इस रिसोर्ट के इंटीरियर डिजाइन में 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस रिसोर्ट में 200 झूमर लगाए गए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए प्रति झूमर है। TDP का दावा है कि पूरे रिसोर्ट में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम है, जिसमें बाथरूम भी शामिल हैं।

टीडीपी ने क्या लगाए हैं आरोप
TDP का आरोप है कि रुशिकोंडा रिसोर्ट बनाने में सरकारी धन का दुरुपयोग है। इस रिसोर्ट में 12 बेडरूम, 7,000 स्क्वायर फीट का हॉल और महंगे इंटीरियर डिजाइन के साथ 480 स्क्वायर फीट तक के बाथरूम हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहाड़ी पर बने ग्रीन रिसॉर्ट को भी ढहा दिया गया, जिससे सरकार को हर साल 8 करोड़ रुपए की आय होती थी।

Jagan Mohan Reddy Resort

YSRCP ने TDP के आरोपों को किया खारिज
YSRCP ने TDP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्डिंग सरकार की है और इसे टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। YSRCP नेता और पूर्व मंत्री जी. अमरनाथ ने कहा कि यह संपत्ति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी के लिए बनाई गई थी, क्योंकि विजाग को राजधानी बनाने की योजना थी। उन्होंने कहा कि TDP इसे जगन रेड्डी की निजी संपत्ति बताकर भ्रम फैला रही है।

Jagan Mohan Reddy Resort

कोर्ट तक पहुंचा था रिसोर्ट का विवाद
बता दें कि इस रिसोर्ट को लेकर  कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया गया था। इस परियोजना में कई उल्लंघन पाए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण जारी रहा। रिसोर्ट में लगे बाथटब की कीमत 26 लाख रुपए बताई गई है। TDP ने आरोप लगाया कि जगन रेड्डी ने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए नियमों को तोड़ते हुए यह महल बनवाया। YSRCP ने इस दावे को खारिज कर इसे सरकार का प्रोजेक्ट बताया है।