Jamia Millia clash:दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात दिवाली के जश्न के बीच हंगामा हो गया। दिवाली के मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसने जल्द ही नारेबाजी और झड़प का रूप ले लिया। इसके बाद पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव बढ़ गया। पुलिस को कैंपस के बाहर तैनात किया गया है।

रंगोली विवाद से शुरू हुआ हंगामा  
यह घटना उस समय हुई जब कुछ लोगों ने छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली को कथित तौर पर मिटा दिया। इसके बाद दोनों गुटों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में झड़प में बदल गई। मौके पर मौजूद छात्रों ने दावा किया कि एक समूह ने रंगोली के अलावा जलते हुए दीयों को भी पैरों से उछाल दिया, जिससे माहौल और गरमा गया।  

नारेबाजी का वीडियो वायरल  
सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक समूह को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे भी लगाए गए। हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। जामिया मिलिया में नारेबाजी (Sloganeering at Jamia) के चलते तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया। 

एबीवीपी कार्यक्रम में हंगामा  
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से आयोजित वार्षिक दिवाली कार्यक्रम के दौरान हुई। एबीवीपी, भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई है, और यह कार्यक्रम हर साल दिवाली के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस साल का उत्सव भी सामान्य रूप से चल रहा था, अचानक इस दौरान स्टूडेंट्स के बीच विवाद शुरू हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति  
विवाद बढ़ने के बाद, जामिया कैंपस के गेट नंबर 7 के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  स्टूडेंट्स को शांत कराने और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, और पुलिस ने जल्द ही माहौल को काबू में कर लिया।

छात्रों के बीच बढ़ता तनाव  
इस घटना ने जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों के बीच तनाव बढ़ा गया है। कई छात्रों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से यूनिवर्सिटी का माहौल खराब हो रहा है। प्रशासन से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।